बिलासपुर: बिलासपुर पुराना बस स्टैंड स्थित एक दुकान में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई. दुकान की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लगने से दुकान में रखे सामान जल गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जबतक आग बुझाई जाती तब तक तीसरी मंजिल में रखे सामान जल गए थे.
यह भी पढ़ें: प्रतापपुर में हाथियों की दहशत : गजराज का तांडव ऐसा कि यहां कोई नहीं करना चाहता बहन-बेटियों की शादी
बड़ा हादसा टला, कोई भारी नुकसान नहीं
बताया जा रहा है कि अकबर गद्दी मेकर की दुकान की तीसरी मंजिल में दोपहर तीन बजे अचानक लोगों ने आग की लपटें उठती देखीं. रविवार का दिन होने से दुकान बंद थी और दुकान में कोई नहीं था. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड की दमकल टीम मौके पर पहुंची. दुकान का दरवाजा खोलकर ऊपर जाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. गद्दी दुकान का कुछ वेस्टेज माल तीसरी मंजिल की शेड के नीचे रखा था. उसी में आग लगी थी.
आग लगने की वजह ये बताई गई
वहीं दुकान मालिक ने बताया कि उन्हें नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भविष्य में आने वाली जरूरत का सामान जल गया. आग लगने का कारण उन्होंने बताया कि बगल की दुकान के बाहर वॉल पर लोहे का एंगल लगाया जा रहा है. उसी में वेल्डिंग का काम चल रहा था. शायद वेल्डिंग का कोई टुकड़ा उनकी दुकान पर जा गिरा होगा और इससे ही आग लग गई होगी.