गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही उपचुनाव जारी है. जिसमें वोटर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. उपचुनाव के बीच ETV भारत ने जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी से खास चर्चा की, जिसमें उन्होंने कहा कि मरवाही की जनता के दिलों में जोगी परिवार बसा है, और उनके दिलों से जोगी परिवार को कोई निकाल नहीं सकता है.
ETV भारत से चर्चा में अमित जोगी ने मरवाही उपचुनाव में जीत का दावा किया. अमित ने कांग्रेस पर छलकपट करने का आरोप लगाते हुए मरवाही की जनता की तरफ से जवाब मिलने की बात कही. जोगी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल लगातार अजीत जोगी की मृत्यु के बाद भी उन्हें अपमानित कर रहे है.
अमित जोगी ने कहा कि मरवाही उपचुनाव की एक ही मुद्दा है अजीत जोगी का सम्मान और अजीत जोगी का अपमान. अमित जोगी ने मरवाही उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
1 बजे तक 41.46 प्रतिशत मतदान
मरवाही उपचुनाव में 1 बजे तक 41.46 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत देखने से इस बात में कोई गुंजाइश नहीं है कि मरवाही की जनता बड़े ही उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंच रही हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने किया जीत का दावा
सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही में जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि मरवाही में कितने रिकॉर्ड अंतरों से हम जीते हैं बस या देखना बचा है. बाकी जीत तय है.
मरवाही का दंगल
मरवाही उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है, जेसीसीजे को उपचुनाव से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद और जेसीसीजे के बीजेपी को समर्थन देने के बाद मरवाही का दंगल काफी रोचक हो गया है. यहां बीजेपी से डॉ. गंभीर सिंह और कांग्रेस से डॉ. केके ध्रुव मैदान में खड़े हैं.