ETV Bharat / state

बुनियादी सुविधाओं से वंचित है मांझी किसान सैनिक, लगाई गुहार - अपराध की सूचना कॉपी

तखतपुर के सूरीघाट ग्राम पंचायत में एक मांझी सरकार के सदस्य ने कोई सुविधा न मिलने की प्रशासन से शिकायत कर सरकार से मांग की है.

सरकार से की सुविधाओं की मांग
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 1:27 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 8:11 PM IST

बिलासपुर: शासन प्रशासन की ओर से जहां आदिवासियों को लाभ देने की बात कही जाती है. वहीं देश के 57 जाति समाजवाद सदस्य को किसी तरह का कोई फायदा या सुविधा नहीं मिल रही है. जिला मुख्यालय से महज 30 किमी दूर सूरीघाट गांव में समाजवाद अंतर्राष्ट्रीय मांझी सरकार किसान सैनिक के सदस्य रामनाथ कैवर्त सुविधाओं से वंचित हैं, जो शासन-प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है. रामनाथ ने प्रशासन से सहयोग की मांग की है पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

बुनियादी सुविधाओं से वंचित है मांझी किसान सैनिक

तखतपुर जनपद पंचायत कार्यालय के CEO ने कलेक्टर को पत्र भेजा है. इसके बावजूद स्थिति जस की तस है.

Manjhi Sarkar Kisan Sainik demanded basic facilities from the government
मछली पालन के खिलाफ रामनात की शिकायत

जांच किए बगैर थमाया नोटिस
रामनाथ ने आबादी जमीन पर मछली पालन करने वाले स्थानीय व्यक्ति रामप्रसाद ध्रुवंशी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत की है कि रामप्रसाद आबादी जमीन पर मछली पालन कर रहा है, जिसका पानी सड़क से रिसते हुए उसके घर में जा रहा है.

इसकी शिकायत करने जब रामनाथ पुलिस थाने पहुंचा तब पुलिस ने बिना मौके की जांच किए ही पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध की सूचना कॉपी थमा दी.

बिलासपुर: शासन प्रशासन की ओर से जहां आदिवासियों को लाभ देने की बात कही जाती है. वहीं देश के 57 जाति समाजवाद सदस्य को किसी तरह का कोई फायदा या सुविधा नहीं मिल रही है. जिला मुख्यालय से महज 30 किमी दूर सूरीघाट गांव में समाजवाद अंतर्राष्ट्रीय मांझी सरकार किसान सैनिक के सदस्य रामनाथ कैवर्त सुविधाओं से वंचित हैं, जो शासन-प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है. रामनाथ ने प्रशासन से सहयोग की मांग की है पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

बुनियादी सुविधाओं से वंचित है मांझी किसान सैनिक

तखतपुर जनपद पंचायत कार्यालय के CEO ने कलेक्टर को पत्र भेजा है. इसके बावजूद स्थिति जस की तस है.

Manjhi Sarkar Kisan Sainik demanded basic facilities from the government
मछली पालन के खिलाफ रामनात की शिकायत

जांच किए बगैर थमाया नोटिस
रामनाथ ने आबादी जमीन पर मछली पालन करने वाले स्थानीय व्यक्ति रामप्रसाद ध्रुवंशी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत की है कि रामप्रसाद आबादी जमीन पर मछली पालन कर रहा है, जिसका पानी सड़क से रिसते हुए उसके घर में जा रहा है.

इसकी शिकायत करने जब रामनाथ पुलिस थाने पहुंचा तब पुलिस ने बिना मौके की जांच किए ही पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध की सूचना कॉपी थमा दी.

Intro:तखतपुर में आया एक ऐसा मामला जहाँ बिना मौका स्थल जाँच किये ही थमा दिया पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध की सूचना कापी। आवेदक है समाजवाद अंतर्राष्ट्रीय मांझी सरकार किसान सैनिक राष्ट्र बोर्ड बिंदु जिला दुर्ग पंजि 3937 दि 17।09।1974 Body:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगारबंद सूरीघाट के रामनाथ कैवर्त / भागबली कैवर्त समाजवाद अंतर्राष्ट्रीय मांझी सरकार किसान सैनिक राष्ट्र बोर्ड बिंदु छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग रजि 3937 के सदस्य ने बताया कि उन्हें आदिवासी कल्याण समिति के प्रतिनिधियों सदस्यों को शोषित किया जा रहा है, समाजवाद अंतर्राष्ट्रीय किसान सैनिक मांझी दफ्तर दुर्ग के सैनिक देश के स्वतंत्रता सेनानी 57 जाति सरकार के प्रतिनिधि प्रेसीडेंट, सेक्रेटरी चपरासी महिला मंडल अध्यक्ष को लुप्त होने मजबूर किया जा रहा है। उन्हें सरकार की ओर से किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है स्वास्थ्य, शिक्षा, मकान, राशन, रोजगार जैसे तमाम सुविधा से वंचित है। जहाँ एक ओर शासन प्रशासन द्वारा आदिवासियों को लाभ पहुंचाने की बात कही जाती है वहीं देश के 57 जाति समाजवाद सदस्य को लाभ नही मिल रहा है। जिला मुख्यालय महज 30 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम सूरीघाट में आदिवासी समाज को लाभ से वंचित रखा गया है। जो शासन प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है। उनके द्वारा शासन प्रशासन से सहयोग की कई मांग, अपील, आवेदन किया गया है परन्तु सरकार द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है। जनपद पंचायत कार्यालय सीईओ तखतपुर द्वारा कलेक्टर को भी प्रेषित किया गया है परन्तु वर्तमान स्थिति जस तस है। उनके द्वारा कार्यालयों से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी भी नहीं दिया जाना बताया और आवेदन पेश किया था उसे दिखाया। वहीं दूसरा केस - स्थानीय व्यक्ति रामप्रसाद ध्रुवंशी/ भुक्कु ध्रुवंशी के द्वारा आबादी जमीन पर मछली पालन किया जा रहा है जिसका पानी रिसाव होकर सीसी सड़क होते घर में रिसकर सीढ हो गया है जिसकी शिकायत दर्ज कराने तखतपुर थाना गया था जहाँ पुलिस द्वारा मौका स्थल में गये बिना ही पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध की सूचना कापी थमा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर आवेदक का हाल बदहाल घर में सीढ जैसे परेशानी है। Conclusion:समाजवाद अंतर्राष्ट्रीय मांझी सरकार किसान सैनिक सदस्य रामनाथ कैवर्त का बाइट।
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।
Last Updated : Oct 28, 2019, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.