बिलासपुर/कोटा: शिवपुर जंगल के राउत तालाब के पास एक बुजुर्ग का नर कंकाल मिला है. ग्रामीणों ने पाली थाना को कंकाल मिलने की सूचना दी. जिसके बाद पाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कंकाल की शिनाख्त कराई. जिसके बाद कंकाल की पहचान रतनपुर निवासी 75 वर्षीय कन्हई सिंह पैकरा के रूप में हुई.
4 नवंबर को दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
कंकाल के शिनाख्त के बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था. जो कि 4 नवंबर को गांव से अचानक बिना बताए कहीं चला गया था. तब परिजनों ने उसे काफी ढूंढा. जब वह नहीं मिला तो 5 नवंबर को परिजनों ने रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद सोमवार को पुलिस को कंकाल मिलने की सूचना मिली.
कवर्धा: खेत में कचरा फेंकने पर बढ़ा विवाद, आरोपी ने बुजुर्ग का चाकू से काटा गला
परिजनों को सौंपा शव
पुलिस ने ग्रामीणों के सामने शव का पंचनामा बनाया साथ ही परिजनों का बयान लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.