ETV Bharat / state

भूख हड़ताल पर क्यों हैं लोको रनिंग स्टाफ ? - loco pilot demonstration in bilaspur

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं. 16 सूत्रीय मांगों को लेकर रनिंग स्टॉफ ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है. 24 घंटे के हंगर स्ट्राइक में रहकर रनिंग स्टॉफ ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं.

loco running staff
लोको रनिंग स्टाफ
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 6:29 PM IST

बिलासपुर: ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एक बार फिर आंदोलन पर हैं. 16 सूत्रीय मांगों को लेकर रनिंग स्टॉफ ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विरोध में 24 घंटे के हंगर स्ट्राइक में रहकर रनिंग स्टॉफ ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यालय में भी रनिंग स्टाफ का प्रोटेस्ट जारी है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में फिर दौड़ेगी सिटी बस, निगम ने निकाला नया टेंडर

लोको रनिंग स्टाफ का एक बार फिर आंदोलन: लोको रनिंग स्टाफ एक बार फिर आंदोलन कर रहा है. अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर है. रनिंग स्टाफ की मांग है कि, आधारभूत सुविधा बिना खोंगसरा जैसे जंगल क्षेत्र वाले स्टेशनों में क्रू पोस्टिंग न दी जाए. ऑल इंडिया लोको पायलट को रिस्क भत्ता दिया जाए. सीलिंग रहित NDA भुगतान किया जाए. साइन ऑन से साइन ऑफ 9 घंटे ड्यूटी लागू किया जाए. हेड क्वार्टर ओवरफिटिंग और रनिंग रूम से रनिंग रूम कार्यपद्धति लागू न किया जाए. अवैध बीपीसी और लांग हाल बनाने में TXR की भूमिका सुनिश्चित की जाए. रनिंग स्टाफ को प्रताड़ित करने वाले अवैध व्यवहारिक शासन के आदेश कैंसिल किये जाएं.

लोको में AC और टूल्स किट लगाया जाए. लोको पायलट संवर्ग के सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए. महिला लोको पायलट के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए. SPAD में न्यूनतम बर्खास्तगी समाप्त की जाए.।NPS रद्द कर OPS लागू की जाए. साथ ही पूर्वाग्रह से ग्रसित अवैध पनिशमेंट और ट्रांसफर रद्द करने की मांग शामिल है.


लोको रनिंग स्टाफ का क्या कहना है?
लोको रनिंग स्टाफ का कहना है, कि रेलवे प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है. रनिंग स्टाफ को ड्यूटी ऑवर से ज्यादा ड्यूटी कराया जा रहा है. इसके साथ ही इसका विरोध और आंदोलन प्रदर्शन करने पर 200 से ज्यादा लोगों रनिंग स्टाफ को चार्जशीट पनिशमेंट दिया गया है. जो रेलवे रनिंग स्टाफ के साथ कुठाराघात है. यही नहीं एसईसीआर जोन में करीब 7 हजार रनिंग स्टाफ कार्यरत हैं, वहीं 22 सौ रनिंग स्टाफ के पद खाली हैं. इसके बावजूद रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है. रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

बिलासपुर: ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एक बार फिर आंदोलन पर हैं. 16 सूत्रीय मांगों को लेकर रनिंग स्टॉफ ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विरोध में 24 घंटे के हंगर स्ट्राइक में रहकर रनिंग स्टॉफ ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यालय में भी रनिंग स्टाफ का प्रोटेस्ट जारी है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में फिर दौड़ेगी सिटी बस, निगम ने निकाला नया टेंडर

लोको रनिंग स्टाफ का एक बार फिर आंदोलन: लोको रनिंग स्टाफ एक बार फिर आंदोलन कर रहा है. अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर है. रनिंग स्टाफ की मांग है कि, आधारभूत सुविधा बिना खोंगसरा जैसे जंगल क्षेत्र वाले स्टेशनों में क्रू पोस्टिंग न दी जाए. ऑल इंडिया लोको पायलट को रिस्क भत्ता दिया जाए. सीलिंग रहित NDA भुगतान किया जाए. साइन ऑन से साइन ऑफ 9 घंटे ड्यूटी लागू किया जाए. हेड क्वार्टर ओवरफिटिंग और रनिंग रूम से रनिंग रूम कार्यपद्धति लागू न किया जाए. अवैध बीपीसी और लांग हाल बनाने में TXR की भूमिका सुनिश्चित की जाए. रनिंग स्टाफ को प्रताड़ित करने वाले अवैध व्यवहारिक शासन के आदेश कैंसिल किये जाएं.

लोको में AC और टूल्स किट लगाया जाए. लोको पायलट संवर्ग के सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए. महिला लोको पायलट के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए. SPAD में न्यूनतम बर्खास्तगी समाप्त की जाए.।NPS रद्द कर OPS लागू की जाए. साथ ही पूर्वाग्रह से ग्रसित अवैध पनिशमेंट और ट्रांसफर रद्द करने की मांग शामिल है.


लोको रनिंग स्टाफ का क्या कहना है?
लोको रनिंग स्टाफ का कहना है, कि रेलवे प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है. रनिंग स्टाफ को ड्यूटी ऑवर से ज्यादा ड्यूटी कराया जा रहा है. इसके साथ ही इसका विरोध और आंदोलन प्रदर्शन करने पर 200 से ज्यादा लोगों रनिंग स्टाफ को चार्जशीट पनिशमेंट दिया गया है. जो रेलवे रनिंग स्टाफ के साथ कुठाराघात है. यही नहीं एसईसीआर जोन में करीब 7 हजार रनिंग स्टाफ कार्यरत हैं, वहीं 22 सौ रनिंग स्टाफ के पद खाली हैं. इसके बावजूद रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है. रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.