ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दूसरे दिन बिलासपुर में पसरा रहा सन्नाटा

बिलासपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन लगाया गया है. ETV भारत ने लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर का जायजा लिया. लॉकडाउन के दौरान शहर में सन्नाचा पसरा है.

Lockdown effective in Bilaspur
बिलासपुर में पसरा रहा सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:38 PM IST

बिलासपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा. इस बीच कोरोना टेस्ट करवाने और कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग घरों से बाहर निकले. काफी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचे.

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण

बिलासपुर में बिगड़ रहे हैं हालात

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से कोरोना के नए मरीजों की पहचान हो रही है. लेकिन बिलासपुर में हालात ज्यादा खराब है. बिलासपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को 24 घंटे में 923 कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. साथ ही 5 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जिले में अब तक 273 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 3 दिनों से कोरोना संक्रमण का मामला 900 से अधिक चल रहा है.

कोरोना से सावधान! छत्तीसगढ़ के श्मशान घाट की ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

तेजी से हो रही नए मरीजों की पहचान

एक अनुमान के मुताबिक हर 2 से ढाई घंटे में नए 70 से 75 कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. जिन्हें उनकी स्थिति देखकर या तो अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है या फिर होम आइसोलेशन के लिए भेजा जा रहा है. फिलहाल शवों को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिये शहरी क्षेत्र के 5 वाहनों से सेवा ली जा रही है.

शवों के अंतिम संस्कार के किए जा रहे इंतजाम

सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने फोन से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में 1 से 2 वाहन और बढ़ाये जाएंगे. शहर में तोरवा स्थित मुक्तिधाम में औसतन 2 दर्जन से अधिक शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है. तो वहीं राजकिशोर नगर स्थित श्मसान घाट में भी चिताओं को जलाया जा रहा है. तोरवा में औसतन हर घंटे 1 लाश का और राजकिशोर नगर में हर 2 से 3 घंटे में औसतन 1 लाश का अंतिम संस्कार हो रहा है.

बिलासपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा. इस बीच कोरोना टेस्ट करवाने और कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग घरों से बाहर निकले. काफी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचे.

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण

बिलासपुर में बिगड़ रहे हैं हालात

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से कोरोना के नए मरीजों की पहचान हो रही है. लेकिन बिलासपुर में हालात ज्यादा खराब है. बिलासपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को 24 घंटे में 923 कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. साथ ही 5 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जिले में अब तक 273 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 3 दिनों से कोरोना संक्रमण का मामला 900 से अधिक चल रहा है.

कोरोना से सावधान! छत्तीसगढ़ के श्मशान घाट की ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

तेजी से हो रही नए मरीजों की पहचान

एक अनुमान के मुताबिक हर 2 से ढाई घंटे में नए 70 से 75 कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. जिन्हें उनकी स्थिति देखकर या तो अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है या फिर होम आइसोलेशन के लिए भेजा जा रहा है. फिलहाल शवों को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिये शहरी क्षेत्र के 5 वाहनों से सेवा ली जा रही है.

शवों के अंतिम संस्कार के किए जा रहे इंतजाम

सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने फोन से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में 1 से 2 वाहन और बढ़ाये जाएंगे. शहर में तोरवा स्थित मुक्तिधाम में औसतन 2 दर्जन से अधिक शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है. तो वहीं राजकिशोर नगर स्थित श्मसान घाट में भी चिताओं को जलाया जा रहा है. तोरवा में औसतन हर घंटे 1 लाश का और राजकिशोर नगर में हर 2 से 3 घंटे में औसतन 1 लाश का अंतिम संस्कार हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.