ETV Bharat / state

ratlam railway division:रतलाम रेल मंडल के कड़छा-बरलई में लाइन का कार्य, 6 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित - बिलासपुर पश्चिम रेलवे

रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली यात्री गाड़ियां प्रभावित हो गई है. रतलाम चंदेरिया रेलमार्ग पर दोहरीकरण कार्य के लिए 6 यात्री गाड़ियां प्रभावित रहेगी. कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. क्योंकि बिलासपुर पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मण्डल के कड़छा-बरलई सेक्शन में दोहरी लाइन का काम किया जा रहा है. यहां देखें प्रभावित ट्रेनों की सूची...

बिलासपुर रेलवे जोन
बिलासपुर रेलवे जोन
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 11:03 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मण्डल के कड़छा-बरलई सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का काम किया जा रह है. यह कार्य 11 फरवरी से 23 मार्च तक किया जा रहा है. इस कार्य के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. अगर आप इन ट्रेनों में सफर करने वाले है तो उनकी जानकारी नीचे लिखे ट्रेनों को देखकर जान सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में रेलवे पटरी मेंटेनेंस, दोहरीकरण और अन्य कार्यो की वजह से फिर से यात्री ट्रेनों को कैंसल, रूट बदलना और बीच में रोकने का कार्य कर रही है.

यह भी पढ़ें: Unique innovation of Himangi Haldar: इस बर्तन में उबालने पर नहीं गिरेगा दूध, हिमांगी हालदार का यूनिक इनोवेशन

रद्द होने वाली गाड़ियां: दिनांक 11 से 24 फरवरी, 2023 तक छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. दिनांक 10 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-भंडारकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां: दिनांक 16 फरवरी, 2023 को पूरी से चलने वाली 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर होकर चलेगी. दिनांक 21 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग इंदौर- फतेहाबाद- उज्जैन होकर चलेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां: दिनांक 18 से 22 फरवरी, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन में समाप्त होगी, यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी. दिनांक 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर के स्थान पर यह गाड़ी उज्जैन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी.

बिलासपुर: बिलासपुर पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मण्डल के कड़छा-बरलई सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का काम किया जा रह है. यह कार्य 11 फरवरी से 23 मार्च तक किया जा रहा है. इस कार्य के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. अगर आप इन ट्रेनों में सफर करने वाले है तो उनकी जानकारी नीचे लिखे ट्रेनों को देखकर जान सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में रेलवे पटरी मेंटेनेंस, दोहरीकरण और अन्य कार्यो की वजह से फिर से यात्री ट्रेनों को कैंसल, रूट बदलना और बीच में रोकने का कार्य कर रही है.

यह भी पढ़ें: Unique innovation of Himangi Haldar: इस बर्तन में उबालने पर नहीं गिरेगा दूध, हिमांगी हालदार का यूनिक इनोवेशन

रद्द होने वाली गाड़ियां: दिनांक 11 से 24 फरवरी, 2023 तक छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. दिनांक 10 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-भंडारकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां: दिनांक 16 फरवरी, 2023 को पूरी से चलने वाली 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर होकर चलेगी. दिनांक 21 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग इंदौर- फतेहाबाद- उज्जैन होकर चलेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां: दिनांक 18 से 22 फरवरी, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन में समाप्त होगी, यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी. दिनांक 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर के स्थान पर यह गाड़ी उज्जैन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.