ETV Bharat / state

बिलासपुरः पैरा काटने के दौरान हादसा, मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत

पेंड्रारोड में पैरा काटने के दौरान एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद साथियों ने मशीन से बाहर निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हुई.

labourer died by para cutting machine in Bilaspur
पैरा काटने के दौरान हादसा
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 12:06 AM IST

बिलासपुरः पेंड्रा में मशीन से पैरा काटने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर का पहले हाथ अलग हुआ, फिर शरीर मशीन के अंदर खिंचता चला गया. जिससे घटना के कुछ देर बाद मजदूर की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मामले की शिकायत पेंड्रारोड थाने में की है.

पैरा काटने के दौरान हादसा

पेंड्रारोड थाना के SI एसएस सोनवानी ने बताया कि मामला के धोबहर गांव का है. जहां पर राजकुमार गुप्ता के खनिहाल में पैरा कटाने का काम चल रहा था. यहां मृतक अमित भी बाकी मजदूरों के साथ पैरा काटने का काम कर रहा था. इस दौरान मृतक अमीत ने मशीन में पैरा कम होने की वजह से पैरा डालने लगा और बाकी साथी मजदूर कटे हुए पैरे को बोरे में भर कर जमा कर रहे थे. तभी अचानक अमित की चीखने की आवाज सुने और उसे बचाने के लिए भागे, लेकिन अमित का आधा शरीर मशीन के अंदर फस गया था. आनन-फानन में मौजूद साथियों ने मशीन बंद किया और उसे मशीन से बाहर निकाला. जिसके कुछ देर बाद अमित की मौत हो गई.

पढ़ेंः-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

बिलासपुरः पेंड्रा में मशीन से पैरा काटने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर का पहले हाथ अलग हुआ, फिर शरीर मशीन के अंदर खिंचता चला गया. जिससे घटना के कुछ देर बाद मजदूर की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मामले की शिकायत पेंड्रारोड थाने में की है.

पैरा काटने के दौरान हादसा

पेंड्रारोड थाना के SI एसएस सोनवानी ने बताया कि मामला के धोबहर गांव का है. जहां पर राजकुमार गुप्ता के खनिहाल में पैरा कटाने का काम चल रहा था. यहां मृतक अमित भी बाकी मजदूरों के साथ पैरा काटने का काम कर रहा था. इस दौरान मृतक अमीत ने मशीन में पैरा कम होने की वजह से पैरा डालने लगा और बाकी साथी मजदूर कटे हुए पैरे को बोरे में भर कर जमा कर रहे थे. तभी अचानक अमित की चीखने की आवाज सुने और उसे बचाने के लिए भागे, लेकिन अमित का आधा शरीर मशीन के अंदर फस गया था. आनन-फानन में मौजूद साथियों ने मशीन बंद किया और उसे मशीन से बाहर निकाला. जिसके कुछ देर बाद अमित की मौत हो गई.

पढ़ेंः-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:cg_bls_03_death_avb_CGC10013


बिलासपुर पेंड्रा में मशीन से पैरा काटने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर का पहले हाथ अलग हुआ और शरीर मशीन के अंदर खिंचता चला गया और उसकी मौत हो गई परिजनों की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Body:cg_bls_03_death_avb_CGC10013


पूरा मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के धोबहर गांव का है जहाँ पर राजकुमार गुप्ता के खनिहाल में मजदूरों से मवेशियों को खिलाने के लिए पैरा की कटाई चल रही थी उसी पैरा काट रहा मजदूर अमित भी वहां पर अन्य साथियों के साथ पैरा काट रहा था और पैरा को बोरे में भर रहे थे तभी कटा हुआ पैरा कम होने की वजह से अमित दुबारा मशीन चालू किया और मशीन में पैरा डालने लगा जबकि उसके साथी पास ही गाड़ी खड़े कर उसमें कटे हुए पैरे की बोरी जमा रहे थे उसी समय अमित के चीखने की आवाज सुनकर उसके साथी मशीन के पास पहुचे जहा पर मशीन के अंदर अमित का हाथ फस गया था और उसका आधा शरीर मशीन के अंदर फस गया था आनन फानन में मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने मशीन बंद किया और अमित को बाहर निकाला पर उसके कुछ देर बाद ही अमित की मौत हो गई ।आज मृतक के परिजन पेंड्रा थाने पहुचे और घटना की जानकारी दी जिसके बाद

Conclusion:cg_bls_03_death_avb_CGC10013


पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस अब मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।

बाइट 1 एस एस सोनवानी सब इस्पेक्टर पेंड्रा

Last Updated : Nov 27, 2019, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.