बिलासपुरः पेंड्रा में मशीन से पैरा काटने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर का पहले हाथ अलग हुआ, फिर शरीर मशीन के अंदर खिंचता चला गया. जिससे घटना के कुछ देर बाद मजदूर की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मामले की शिकायत पेंड्रारोड थाने में की है.
पेंड्रारोड थाना के SI एसएस सोनवानी ने बताया कि मामला के धोबहर गांव का है. जहां पर राजकुमार गुप्ता के खनिहाल में पैरा कटाने का काम चल रहा था. यहां मृतक अमित भी बाकी मजदूरों के साथ पैरा काटने का काम कर रहा था. इस दौरान मृतक अमीत ने मशीन में पैरा कम होने की वजह से पैरा डालने लगा और बाकी साथी मजदूर कटे हुए पैरे को बोरे में भर कर जमा कर रहे थे. तभी अचानक अमित की चीखने की आवाज सुने और उसे बचाने के लिए भागे, लेकिन अमित का आधा शरीर मशीन के अंदर फस गया था. आनन-फानन में मौजूद साथियों ने मशीन बंद किया और उसे मशीन से बाहर निकाला. जिसके कुछ देर बाद अमित की मौत हो गई.
पढ़ेंः-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.