बिलासपुर: बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या मामले में बड़ी लीड पुलिस को मिली है. इस केस में बिलासपुर की कोटा पुलिस को एक वीडियो मिला है. जिसमें मृतक शैलेश श्रीवास दिखाई दे रहा है. यह वीडियो दो साधुओं के बीच मारपीट का है. इसी वीडियो में शैलेश श्रीवास दिखाई दे ( Shailesh Shrivas murder case of Bilaspur) रहा है. पुलिस इस वायरल वीडियो के आधार पर साधुओं से पूछताछ कर सकती (Shailesh Shrivas seen in video of fight between two sadhus) है. कोटा थाना क्षेत्र के एक मंदिर में दो साधुओं के बीच मारपीट के वायरल वीडियो में मृतक शैलेष श्रीवास के दिखने के बाद पुलिस को इस केस के सुलझने की उम्मीद जगी (Kota Murder Case of Bilaspur) है. साधुओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब साधुओं से भी पूछताछ करेगी. हालांकि यह वीडियो कहां का है. इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई ( Bilaspur crime news) है.
कोटा के नाले से मिली थी शैलेश श्रीवास की लाश: बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में खून से लथपथ युवक की लाश मिली थी. लाश के पास से एक पत्थर भी मिला है. इस पत्थपर पर खून के निशान हैं. कोटा पुलिस की जांच थ्योरी कह रही है कि पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या की गई है और फिर शव को नाले में फेंक दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर इसकी जांच कर रही है. (Dead body of youth found in Bilaspur )
युवक की पहचान शैलेश श्रीवास के रूप में हुई: पुलिस ने कोटा के बीजा गांव से लाश को बरामद किया था .युवक के पैंट के जेब से मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान शैलेश श्रीवास उम्र 32 साल निवासी बेलपान गांव के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले और पास में ही खून से सना हुआ एक पत्थर भी मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले और पास में ही खून से सना हुआ एक पत्थर भी मिला है. पुलिस ने उसे जप्त कर लिया है.
Korba Crime News: घर में नौकरानी का आना जाना है तो पढ़ लें ये खबर
शैलेश श्रीवास मर्डर केस की पुलिस गहनता से कर रही जांच: शैलेश श्रीवास मर्डर केस की पुलिस काफी गहनता से जांच कर रही है. घटनास्थल पर पुलिस को युवक की बाइक भी मिली है. जिसके बाद पुलिस युवक को अंतिम बार किसके साथ देखा गया था इसकी जांच कर रही है. साथ ही उसके परिवार का भी बयान लिया जा रहा है. उसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके इसके लिए पुलिस गांव में भी लोगों का बयान दर्ज कर रही है.
आदतन बदमाश था युवक: युवक की हत्या के मामले में पुलिस सूक्ष्मता से जांच कर रही है. घटनास्थल पर पुलिस को युवक की बाइक भी मिली है. पुलिस गांव में भी लोगों का बयान दर्ज कर रही है. युवक के विषय में पुलिस ने बताया "वह आदतन बदमाश था. अक्सर लोगों से लड़ाई झगड़ा करता था. उसका गांव के कई लोगों से विवाद रहा है. इसके अलावा गांव में विवादित रहता था. इसके कारण भी हो सकता है कि युवक की किसी ने हत्या की हो. मामले में पुलिस लोगों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि हत्या का कारण और किस तरह से हत्या की गई है इसकी जानकारी हो सके."