ETV Bharat / state

बिलासपुर: कानन में नहीं थम रहा बेजुबानों की मौत का सिलसिला

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:18 PM IST

बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में मादा नीलगाय की मौत से जू प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जू प्रशासन ने आनन-फानन में मृत नीलगाय का अंतिम संस्कार भी कर दिया है.

kanan's death process is not stopping, death of female nilgai
बिलासपुर: कानन में नहीं थम रहा बेजुबानों की मौत का सिलसिला, लापरवाही की भेंट चढ़ी नीलगाय

बिलासपुर: कानन पेंडारी जू में लगातार हो रही जानवरों की मौत जू प्रबंधन की कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है. कानन पेंडारी में जानवरों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बार कानन में मादा नीलगाय की मौत हो गई है, जिसका आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.

kanans-death-process-is-not-stopping-death-of-female-nilgai
बिलासपुर: कानन में नहीं थम रहा बेजुबानों की मौत का सिलसिला, लापरवाही की भेंट चढ़ी नीलगाय

बताया जा रहा है कि नीलगाय पिछले पांच दिनों से बीमार थी और कानन स्थित अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में थी. हालांकि जू प्रबंधन नीलगाय की मौत को स्वाभाविक बता रहा है, प्रबंधन का दावा है कि नीलगाय की उम्र 18 वर्ष थी और उम्रदराज होने के कारण उसकी मौत हुई.

kanans-death-process-is-not-stopping-death-of-female-nilgai
बिलासपुर: कानन में नहीं थम रहा बेजुबानों की मौत का सिलसिला, लापरवाही की भेंट चढ़ी नीलगाय

बिलासपुर: कानन पेंडारी जू में लगातार हो रही जानवरों की मौत जू प्रबंधन की कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है. कानन पेंडारी में जानवरों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बार कानन में मादा नीलगाय की मौत हो गई है, जिसका आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.

kanans-death-process-is-not-stopping-death-of-female-nilgai
बिलासपुर: कानन में नहीं थम रहा बेजुबानों की मौत का सिलसिला, लापरवाही की भेंट चढ़ी नीलगाय

बताया जा रहा है कि नीलगाय पिछले पांच दिनों से बीमार थी और कानन स्थित अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में थी. हालांकि जू प्रबंधन नीलगाय की मौत को स्वाभाविक बता रहा है, प्रबंधन का दावा है कि नीलगाय की उम्र 18 वर्ष थी और उम्रदराज होने के कारण उसकी मौत हुई.

kanans-death-process-is-not-stopping-death-of-female-nilgai
बिलासपुर: कानन में नहीं थम रहा बेजुबानों की मौत का सिलसिला, लापरवाही की भेंट चढ़ी नीलगाय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.