बिलासपुर : बीते दिनों पूर्व CM अजीत जोगी के बिलासपुर स्थित बंगले में उनके केयर टेकर ने आत्महत्या कर ली थी. खुदकुशी का यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अजीत जोगी और अमित जोगी पर एफआईआर होने के बाद जोगी परिवार कांग्रेस पर हमलावर हो गया है. अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि यह सब कांग्रेस पार्टी के इशारे पर हो रहा है.
वहीं कांग्रेस ने जोगी परिवार पर पलटवार किया है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि 'जोगी परिवार की शुरू से ही आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. वे आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बावजूद मामलों का राजनीतिकरण करते हैं. उनके बंगले में केयर टेकर संतोष कौशिक के आत्महत्या मामले में भी पूर्व सीएम कुछ ऐसा ही कर रहे हैं'.
पढ़ें :नए साल में जोगी परिवार के लिए नई मुसीबत, अब 'आत्महत्या' पर फंसे
जोगी परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि बीते शनिवार को अजीत जोगी ने बिलासपुर के स्थानीय नेतृत्व पर दवाब डालकर FIR कराने का आरोप लगाया था. लिहाजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जोगी परिवार पर मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है.
पढ़ें :राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर दर्ज कराई गई FIR: अमित जोगी
कांग्रेस इस मामले में इंसाफ चाहती है-केशरवानी
विजय केशरवानी ने कहा कि 'वे मृतक के परिवार के साथ हैं, न्याय चाहते हैं और जोगी परिवार इस मामले में राजनीतिक षड्यंत्र में लगी हुई है'.