बिलासपुर : बिलासपुर शहर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग को राजनेताओं का समर्थन मिल रहा है. बिलासपुर में हवाई सेवा को लेकर चल रहे आंदोलन में जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह के साथ कांग्रेस विधायक रश्मि सिंह ने भी शिरकत की और इस आंदोलन का समर्थन किया.
जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि, 'यह संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ है कि कांग्रेस और विपक्ष के नेताप्रतिपक्ष ने एकसुर में समर्थन किया हो. साथ ही इस मांग पर सर्वसम्मति से शासन ने 27 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की है'. धरमजीत सिंह ने कहा कि, 'हम अपने आंदोलन को तब-तक नहीं खत्म करेंगे जब तक बिलासपुर से उड़ान सेवा की सुविधा नहीं मिल जाती'.
केंद्र सरकार करे पहल-रश्मि सिंह
वहीं धरना स्थल पहुंची तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि, 'राज्यशासन की ओर से इस मामले में बढ़-चढ़ कर पहल की जा रही है, अब बारी केंद्र सरकार की है. केंद्र सरकार यदि इस दिशा में पहल करती है तो शहर से जल्द हवाई यात्रा की सुविधा सुनिश्चित हो सकती है'.
हवाई सेवा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी
आपको बता दें कि बीते 39 दिनों से बिलासपुर के राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में हवाई सेवा की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. इस आंदोलन में कई संगठनों के प्रतिनिधि समय-समय पर शामिल होकर अपनी सहभागिता दे रहे हैं.