बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल(Minister Jaisingh Agarwal) को पार्टी ने बिलासपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है. प्रभार मिलने के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल शुक्रवार को पहली बार बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था. मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बयान पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने 'विपक्ष को नहीं छोड़ने वाले बयान' की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मंत्री जयसिंह अग्रवाल की चुनौती स्वीकार है. ये गुंडागर्दी वाली भाषा कोरबा में चलती होगी. ये बिलासपुर है, विपक्ष क्या होता है जल्द बताएंगे.
जेसीसी(जे) के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी मंत्री ने यदि ये बयान दिया है तो हम उनकी चुनौती सहर्ष स्वीकार करते हैं. जय सिंह अग्रवाल जी ये समझ ले कि ये हमारा शांत बिलासपुर है. उनका कोरबा नहीं है जहां किसी की गुंडागर्दी चल सके. विपक्ष को नहीं छोड़ने की उनकी चुनौती स्वीकार है. अब उन्हें मजबूत विपक्ष से रूबरू जल्द कराएंगे.
जनता की समस्या सुनने के लिए नियुक्त करेंगे आदमी: मंत्री जयसिंह अग्रवाल
जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का प्रभार मिला है. जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि जिलों के लोगों की बात सुनने के लिए एक-एक आदमी अलग-अलग जिलों के रखेंगे. एक अधिकारी रायपुर में बैठेगा, जो प्रभारी जिलों की समस्याओं को सुनेगा. ये अधिकारी रायपुर में उनके निवास कार्यालय में बैठेगा. जिसके जरिए समस्याओं को हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने मरवाही को 4 महीने में बदला है. ढाई साल का समय बहुत लंबा है, इसलिए जिले में बहुत बदलाव होंगे.
पहले दिन अधिकारियों की बैठक
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है. इस दौरान उन्होंने कई कार्यों की जानकारी ली है. साथ ही कई मामलों को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने बिलासपुर पेण्ड्रीडीह बायपास, तिफरा फ्लाईओवर, शिवघाट, पचरीघाट बैराज और अरपा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण की जानकारी ली है. बिलासपुर स्मार्ट सिटी योजना (Bilaspur Smart City Scheme ) के अंतर्गत 93 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से अरपा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण योजना की जानकारी ली. शिवघाट, पचरीघाट बैराज की भी जानकारी ली है.
इन मंत्रियों के प्रभार जिले बदले गए
- प्रेमसाय सिंह टेकाम- रायगढ़ और कोरबा
- मो. अकबर- दुर्ग
- कवासी लखमा- बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और नारायणपुर
- शिवकुमार डहरिया- सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर
- अनिला भेड़िया- कांकेर और धमतरी
- गुरु रुद्र कुमार- मुंगेली और सुकमा
- जयसिंह अग्रवाल- बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- उमेश पटेल- बलौदाबाजार, बालोद और जशपुर
- अमरजीत भगत- राजनांदगांव और गरियाबंद