ETV Bharat / state

आईपीएस इंदिरा कल्याण एलिसेला को मुख्यमंत्री के हाथों मिला पुलिस वीरता पदक - IPS Indira Kalyan Elesela

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 27 अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में आज रायपुर के पुलिस परेड ग्रांउंड में सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया है.

IPS Indira Kalyan Elesela
आईपीएस इंदिरा कल्याण एलिसेला
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 2:14 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ शासन गृह मंत्रालय के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला को पुलिस वीरता पदक (Police Gallantry Medal for IPS Indira Kalyan Elesela) से सम्मानित किया गया है. बीजापुर में पुलिस अधीक्षक रहते हुए एलिसेला ने नक्सली ऑपरेशन का सफल संचालन किया है. इलकी कार्य कुशलता को देखकर यह वीरता पदक दिया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड मैदान रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा उन्हें यह पदक दिया गया है.

आईपीएस इंदिरा कल्याण एलिसेला
एंटी नक्सल ऑपरेशन का किया सफल संचालन: बीजापुर में पुलिस अधीक्षक रहते हुए IPS इंदिरा कल्याण एलिसेला ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के सफल संचालन किया था. जिसके लिए उन्हें और अन्य पांच पुलिस अधिकारियों को यह पदक (Police Gallantry Medal) दिया जा रहा है. वीरता पदक मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि "यह पदक नक्सल ऑपरेशन में एक टीम वर्क का ही परिणाम है. जो एक नक्सल ऑपरेशन में समर्पण के साथ कार्यवाही को अंजाम देते हैं. कभी कभी 80 से 200 पुलिसकर्मी इस एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाते हैं और ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. टीमवर्क के परिणाम के कारण ही ऐसे वीरता पदक दिए जाते हैं. वर्तमान में इंदिरा कल्याण एलिसेला गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ हैं.

यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दौड़ में बढ़ चढ़ कर युवाओं ने लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 27 अधिकारियों को किया सम्मानित: भारत सरकार के गृह मंत्रालय नई दिल्ली ने स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 27 अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की थी. छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों को इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें बधाई दी है. सीएम बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने कार्यों से पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है. यही वजह है कि भारत सरकार द्वारा भी छत्तीसगढ़ की योजनाओं एवं उपलब्धियों की लगातार तारीफ की जाती रही है."

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ शासन गृह मंत्रालय के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला को पुलिस वीरता पदक (Police Gallantry Medal for IPS Indira Kalyan Elesela) से सम्मानित किया गया है. बीजापुर में पुलिस अधीक्षक रहते हुए एलिसेला ने नक्सली ऑपरेशन का सफल संचालन किया है. इलकी कार्य कुशलता को देखकर यह वीरता पदक दिया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड मैदान रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा उन्हें यह पदक दिया गया है.

आईपीएस इंदिरा कल्याण एलिसेला
एंटी नक्सल ऑपरेशन का किया सफल संचालन: बीजापुर में पुलिस अधीक्षक रहते हुए IPS इंदिरा कल्याण एलिसेला ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के सफल संचालन किया था. जिसके लिए उन्हें और अन्य पांच पुलिस अधिकारियों को यह पदक (Police Gallantry Medal) दिया जा रहा है. वीरता पदक मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि "यह पदक नक्सल ऑपरेशन में एक टीम वर्क का ही परिणाम है. जो एक नक्सल ऑपरेशन में समर्पण के साथ कार्यवाही को अंजाम देते हैं. कभी कभी 80 से 200 पुलिसकर्मी इस एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाते हैं और ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. टीमवर्क के परिणाम के कारण ही ऐसे वीरता पदक दिए जाते हैं. वर्तमान में इंदिरा कल्याण एलिसेला गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ हैं.

यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दौड़ में बढ़ चढ़ कर युवाओं ने लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 27 अधिकारियों को किया सम्मानित: भारत सरकार के गृह मंत्रालय नई दिल्ली ने स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 27 अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की थी. छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों को इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें बधाई दी है. सीएम बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने कार्यों से पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है. यही वजह है कि भारत सरकार द्वारा भी छत्तीसगढ़ की योजनाओं एवं उपलब्धियों की लगातार तारीफ की जाती रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.