ETV Bharat / state

जानिए कहां पुलिस को चकमा देने वाला शराब तस्कर हुआ अरेस्ट ? - Marwahi police station

मरवाही पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया (Inter state liquor smuggler arrested in Marwahi) है.

inter-state-liquor-smuggler-arrested-in-marwahi
जानिए कहां पुलिस को चकमा देने वाला शराब तस्कर हुआ अरेस्ट
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 11:20 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमे पुलिस ने अंतर्राज्यीय फरार शराब तस्कर को जशपुर से गिरफ्तार किया (Inter state liquor smuggler arrested in Marwahi) है. आरोपी दो वाहनों में लगातार शराब तस्करी कर रहा था. नाकाबंदी से बचने वाहन छोड़कर फरार हुआ था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

कहां का है मामला : पूरा मामला थाना मरवाही का है, दिनांक 18.01.2020 को थाना मरवाही पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग के सिल्वर कलर की कार जो बरौर तरफ से मरवाही की ओर आ रही (Marwahi police station) है, जिसमें अवैध शराब है. गाड़ी का नंबर JH01 DD 8581 है. जिसके बाद थाना मरवाही की टीम ने चलचली मोड़ पर नाकाबंदी की . जिसके बाद कार चालक पुलिस की नाकाबंदी को देखकर गाड़ी को पहले ही रोक कर एक खंडहर नुमा घर तरफ घुसा दिया. घटनास्थल से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को आसपास के लोगों से संदिग्ध कार के बारे में जानकारी मिली . पुलिस को वाहन के अंदर 14 पेटी देसी प्लेन शराब कुल 126 लीटर कीमती ₹35000 को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया.

दूसरे मामले में भी तलाश : दूसरे मामले में सफेद रंग की कार जिसका नंबर सीजी 15 CK 8600 में मध्यप्रदेश की अवैध शराब लेकर मरवाही आने की सूचना मिली.पुलिस के पीछा करने पर जनपद पंचायत कार्यालय के पास आरोपी गाड़ी छोड़ कर भाग गया. वाहन के अंदर चेक करने पर 45 पेटी देसी प्लेन शराब जुमला 405 लीटर कीमती 1,12,500 जब्त कर मरवाही में अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी की पतासाजी की जा रही थी.

ये भी पढ़ें -मरवाही में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद

कैसे पकड़ा गया आरोपी : पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना मरवाही और साइबर सेल की टीम दोनों ही मामलों के आरोपी शंभू नाथ को जशपुर से गिरफ्तार (Marwahi police arrested from Jashpur) किया . आरोपी ने दोनों वाहन में स्वयं का होना और पुलिस नाकाबंदी को देखकर गाड़ी को खंडहर नुमा मकान में घुसा कर अंधेरा का फायदा उठा कर वहां से भागना स्वीकार किया.वहीं दूसरे मामले में भी आरोपी ने गाड़ी छोड़कर भागने की बात कही है. जिसके बाद पुलिस ने झारखंड के गुमला निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमे पुलिस ने अंतर्राज्यीय फरार शराब तस्कर को जशपुर से गिरफ्तार किया (Inter state liquor smuggler arrested in Marwahi) है. आरोपी दो वाहनों में लगातार शराब तस्करी कर रहा था. नाकाबंदी से बचने वाहन छोड़कर फरार हुआ था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

कहां का है मामला : पूरा मामला थाना मरवाही का है, दिनांक 18.01.2020 को थाना मरवाही पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग के सिल्वर कलर की कार जो बरौर तरफ से मरवाही की ओर आ रही (Marwahi police station) है, जिसमें अवैध शराब है. गाड़ी का नंबर JH01 DD 8581 है. जिसके बाद थाना मरवाही की टीम ने चलचली मोड़ पर नाकाबंदी की . जिसके बाद कार चालक पुलिस की नाकाबंदी को देखकर गाड़ी को पहले ही रोक कर एक खंडहर नुमा घर तरफ घुसा दिया. घटनास्थल से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को आसपास के लोगों से संदिग्ध कार के बारे में जानकारी मिली . पुलिस को वाहन के अंदर 14 पेटी देसी प्लेन शराब कुल 126 लीटर कीमती ₹35000 को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया.

दूसरे मामले में भी तलाश : दूसरे मामले में सफेद रंग की कार जिसका नंबर सीजी 15 CK 8600 में मध्यप्रदेश की अवैध शराब लेकर मरवाही आने की सूचना मिली.पुलिस के पीछा करने पर जनपद पंचायत कार्यालय के पास आरोपी गाड़ी छोड़ कर भाग गया. वाहन के अंदर चेक करने पर 45 पेटी देसी प्लेन शराब जुमला 405 लीटर कीमती 1,12,500 जब्त कर मरवाही में अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी की पतासाजी की जा रही थी.

ये भी पढ़ें -मरवाही में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद

कैसे पकड़ा गया आरोपी : पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना मरवाही और साइबर सेल की टीम दोनों ही मामलों के आरोपी शंभू नाथ को जशपुर से गिरफ्तार (Marwahi police arrested from Jashpur) किया . आरोपी ने दोनों वाहन में स्वयं का होना और पुलिस नाकाबंदी को देखकर गाड़ी को खंडहर नुमा मकान में घुसा कर अंधेरा का फायदा उठा कर वहां से भागना स्वीकार किया.वहीं दूसरे मामले में भी आरोपी ने गाड़ी छोड़कर भागने की बात कही है. जिसके बाद पुलिस ने झारखंड के गुमला निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.