ETV Bharat / state

बिलासपुर: अमित जोगी मामले में भाजपा के नेता ने कहा ' यह समीरा की व्यक्तिगत लड़ाई है'

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 12:07 AM IST

अजीत और अमित जोगी पर हुई FIR के मामले में मस्तूरी विधायक का कहना है कि ये समीरा पैकरा और जोगी परिवार के बीच का व्यक्तिगत मामला है.

भाजपा नेत्री समीरा पैकरा

बिलासपुर: मरवाही से पूर्व विधायक अमित जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने वाली भाजपा नेता भले ही अजीत जोगी, अमित जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पुलिसिया कार्रवाई करवाने वाले के पीछे अपने साथ भाजपा संगठन को खड़े होने की बात कह रही हैं, लेकिन भाजपा के मस्तूरी से विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता ने भी समीरा पैकरा को जोगी परिवार से व्यक्तिगत लड़ाई होने की बात कही है.

अमित जोगी मामले में भाजपा के नेता ने कहा ' यह समीरा की व्यक्तिगत लड़ई है'

शनिवार को भाजपा संगठन को लेकर एक बैठक में शामिल होने के लिए मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी मरवाही पहुंचे. धनपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान बांधी ने पूरे कार्रवाई को लंबी लड़ाई के बाद अंतिम निष्कर्ष पर होने की बात कही.

वहीं बांधी की मानें तो समीरा पैकरा की यह लड़ाई उनकी व्यक्तिगत लड़ाई है, तो वहीं मामले में भाजपा नेता समीरा पैकरा जरूर अपनी इस लड़ाई के पीछे संगठन का खड़ा होना बता रही हैं. समीरा से जब हमने डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने ने साफ-साफ कहा कि 'बांधी मेरे विषय में क्या सोचते हैं क्या करते हैं, इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना.'

बिलासपुर: मरवाही से पूर्व विधायक अमित जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने वाली भाजपा नेता भले ही अजीत जोगी, अमित जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पुलिसिया कार्रवाई करवाने वाले के पीछे अपने साथ भाजपा संगठन को खड़े होने की बात कह रही हैं, लेकिन भाजपा के मस्तूरी से विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता ने भी समीरा पैकरा को जोगी परिवार से व्यक्तिगत लड़ाई होने की बात कही है.

अमित जोगी मामले में भाजपा के नेता ने कहा ' यह समीरा की व्यक्तिगत लड़ई है'

शनिवार को भाजपा संगठन को लेकर एक बैठक में शामिल होने के लिए मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी मरवाही पहुंचे. धनपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान बांधी ने पूरे कार्रवाई को लंबी लड़ाई के बाद अंतिम निष्कर्ष पर होने की बात कही.

वहीं बांधी की मानें तो समीरा पैकरा की यह लड़ाई उनकी व्यक्तिगत लड़ाई है, तो वहीं मामले में भाजपा नेता समीरा पैकरा जरूर अपनी इस लड़ाई के पीछे संगठन का खड़ा होना बता रही हैं. समीरा से जब हमने डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने ने साफ-साफ कहा कि 'बांधी मेरे विषय में क्या सोचते हैं क्या करते हैं, इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना.'

Intro:cg_rpr_01_jogi_jati_paikra_avb_CGC10013



बिलासपुर मरवाही से पूर्व विधायक अमित जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराने वाली भाजपा नेत्री भले ही अजीत जोगी अमित जोगी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराकर पुलिसिया कार्यवाही करवाने वाले के पीछे अपने साथ भाजपा संगठन को खड़े होने की बात कह रही है पर भाजपा के मस्तूरी से विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता ने भी समीरा को जोगी परिवार से व्यक्तिगत लड़ाई होने की बात कही है






Body:cg_rpr_01_jogi_jati_paikra_avb_CGC10013


दरअसल आज भाजपा संगठन को लेकर एक बैठक में शामिल होने मरवाही पहुंचे भाजपा के मस्तूरी से विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी आज मरवाही विधानसभा के धनपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई वहां पर जहां पर जोगी के मामले में इन दिनों चल रहे घटनाक्रम की बात को लेकर चर्चा के दौरान बांधी ने पूरे कार्यवाही को लंबी लड़ाई के बाद अंतिम निष्कर्ष पर होने की बात कही वहीं बांधी की मानें तो समीरा पैकरा ने अपनी सूझबूझ के साथ पूरी लड़ाई लड़ रही है और दस्तावेजों और साक्ष्यों के साथ न्यायालय के समक्ष पूरी बात रखी फल स्वरुप न्यायालय ने भी अपना फैसला दिया है वहीं बांधी की मानें तो समीरा पैकरा की यह लड़ाई उनकी व्यक्तिगत लड़ाई है तो वहीं मामले में भाजपा नेत्री समीरा पैकरा जरूर अपने इस लड़ाई के पीछे संगठन का खड़ा होना बतला रही है पर समीरा से जब हमने डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के बयान के बारे में पूछा तो समीरा ने साफ-साफ कहा कि गांधीजी मेरे विषय में क्या सोचते हैं क्या करते हैं इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना कहते हुए संगठन को अपने साथ खड़े होने की बात कही


Conclusion:cg_rpr_01_jogi_jati_paikra_avb_CGC10013


बाइट डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी भाजपा विधायक मस्तूरी

बाइट समीरा पैकरा भाजपा नेत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.