गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने और स्टाफ का हौसला बढ़ाने बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. सोमवार को वे बिलासपुर जिला मुख्यालय की स्थिति का जायजा लेते हुए गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले के अंतिम छोर पर स्थित चेकपोस्ट खैरझिटी पहुंचे. वहां पर तैनात स्टाफ से बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सीमा में पहुंच रहे लोग अनिवार्य रूप से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं.
आईजी ने कहा कि निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाए. साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लोगों के साथ शालीनता से पेश आने को कहा है. उन्होंने कहा कि दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए. इसके बाद आईजी ने पुलिस अधिकारियों से जिले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि स्टाफ को ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाने के भी उपाय करें. जो कर्मचारी संक्रमित हैं उनका हालचाल लेते रहे. किसी भी प्रकार की मदद चाहने पर तुरंत मदद उपलब्ध कराए.
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बीजापुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई टेस्टिंग
आईजी ने गरीबों की मदद के लिए दिए रुयये
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इस समय पुलिस दोहरी चुनौती से जूझ रही है. एक तरफ सामान्य अपराध और दूसरी तरफ कोरोना को लेकर काम का दबाव. इसके साथ-साथ खुद को सुरक्षित रखना भी बड़ी जिम्मेदारी है. पुलिस बल ऊंचे मनोबल के साथ डटा हुआ है.आईजी ने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को फल और गरीबों की मदद के लिए नकद रुपये भी दिए.