बिलासपुर : मंगलवार दोपहर एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला था. इस शव की पहचान एक दिन बाद पुलिस ने कर ली है. युवक की पहचान सरगुजा निवासी यश साहू के रूप में हुई है.जो बिलासपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. मृतक मंगला क्षेत्र का निवासी है. मृतक की शिनाख्त होने पर अब पुलिस युवक के कॉल रिकॉर्ड और करीबियों से पूछताछ करेगी.
सड़क पर मिला था शव : आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला था. रायपुर रोड गुंबर पेट्रोल पंप के पास युवक की लाश को किसी ने फेंका था. जिस जगह पर युवक का शव मिला था वहां पर कुछ देर पहले ही वाहन आकर रूका था. गाड़ी के गुजरने के बाद आसपास के लोगों ने सड़क पर शव पड़ा देखा.जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करवाई लेकिन किसी ने भी शव को नहीं पहचाना.इस घटना के एक दिन बाद अब पुलिस ने शव की पहचान की है.
पुलिस के हाथ अब तक खाली : बता दें कि शहर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर बनाया जा रहा है. जिसके तहत जगह-जगह चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं. ऐसे में एक युवक के लाश को भीड़भाड़ वाले मुख्य रोड के पास छोड़कर अपराधी चले गए.इस मामले में पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई. हैरानी की बात ये है कि जिस दिन लाश मिली उस दिन जिले के कप्तान क्राइम मीटिंग ले रहे थे.