बिलासपुर: सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया " घटना देर रात की है. एक युवक बाइक में एक युवती को बैठाकर सरकंडा थाना क्षेत्र के अरपा नदी इंदिरा सेतु पर पैदल चलने वाले फुटपाथ पर गाड़ी चलाते हुए जा रहा था. इसी बीच बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई. जिससे युवती सड़क पर गिर गई. जिसके पीछे से आ रही हाइवा उसे चपेट में ले लिया. युवती का सिर पूरी तरह से कुचल गया. जिससे युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई."
बिलासपुर में हादसे में युवती की मौत: शाह ने बताया कि " घटना के बाद हाइवा चालक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही बाइक सवार युवक भी अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. बाइक को जब्त कर लिया गया है. उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक चालक की तलाश की जा रही है. युवक का पता चलने पर ही युवती की भी पहचान हो पाएगी. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्च्यूरी में भेज दिया गया हैं. "
Tanker Crushes Minor Girl to Death नाबालिग लड़की को टैंकर ने रौंदा, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सड़क हादसों में इजाफा: इससे पहले गुरुवार को रायपुर के तिल्दा में घर के सामने साइकिल चला रही नाबालिग को टैंकर ने रौंद दिया. जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. जिससे कई घंटे तक गाड़ियों का जाम लग गया. काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और जाम खुलवाया. राजधानी में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. साल 2022 की बात करें तो रोड एक्सीडेंट में 400 लोगों की जान जा चुकी है. 1000 लोग घायल हुए.
Car accident in balod बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से भिड़ी कार, एक की मौत