बिलासपुर: होली के दूसरे दिन एक शख्स ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल महिला को सिम्स ले गई, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है, मृतका मगरपारा में किराये की एक मकान में अपने पति और बच्चे के साथ रहती थी और पास ही के एक हॉस्पिटल में काम करती थी. होली मनाने में वो अपने गांव गई हुई थी. दूसरे दिन यानी बुधवार को वो अपने बच्चे और पति के साथ ऑटो से घर से लौट रही थी. उसके किराये के घर में लौटते ही पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि उसके पति ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले के बाद वो उसका पति उसे घायल हालत में छोड़कर भाग गया. इसी बीच पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस महिला को घायल हालत में सिम्स अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है और आरोपी भी फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है. वहीं कुछ लोगों ने हत्या के पीछे अवैध संबंध बता रहे हैं. फिलहाल मामले का खुलासा आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही होगा.