बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र में खौफनाक घटना सामने आई है.यहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका किया. जिसका नतीजा ये हुआ कि अब दोनों ही इस दुनिया में नहीं है. पति ने बीते दिन खूब शराब पी और फिर घर में गहरी नींद सो रही अपनी पत्नी के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया.इसके बाद आरोपी पति को अपनी गलती का एहसास हुआ.लेकिन मरी हुई पत्नी दोबारा नहीं आ सकती थी.इसलिए वो खुद ही फंदे में लटककर उसके पास पहुंच गया.
कहां की है घटना : हत्या के बाद खुदकुशी की घटना कोटा थाना क्षेत्र की है.जहां मोहनभाठा में पति पत्नी रहते थे. आरोपी पति का नाम कोमल प्रसाद बघेल था.जो शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी से विवाद करता.बुधवार की रात भी पति शराब के नशे में घर पहुंचा. इस दौरान उसने पुरानी बातों को लेकर अपनी पत्नी तीतरी बाई से विवाद शुरु किया.विवाद थोड़ी देर बाद शांत हो गया.जब तीतरी बाई गहरी नींद में सो रही थी तो शराबी कोमल उठा और घर पर रखे धारदार हथियार से खुद की पत्नी पर वार कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- खूंटा डैम में मिला छात्रा का शव
खुद फंदे में झूला आरोपी : कुछ समय बाद कोमल का नशा जब कम हुआ तो उसे अपनी गलती का अहसास हुआ.इसके बाद उसने रस्सी से फंदा बनाया और खुदकुशी कर ली.गुरुवार सुबह पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली.पुलिस अब हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.लेकिन शुरुआती पूछताछ में ये जानकारी पता चली है कि कोमल को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था.जिसके कारण उसने इतना बड़ा खौफनाक कदम उठाया.