ETV Bharat / state

घर में अचानक लगी आग, दो बाइक समेत घर का सामान जलकर राख

गौरेला के गुरुकुल इलाके में एक सूने मकान में अचानक आग लग गई, जिससे घर के बरामदे में खड़ी दो मोटरसाइकिल जलकर हुई राख हो गई.

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 3:51 AM IST

Household items including two bikes burnt to ashes in bilaspur
घर में अचानक लगी आग

बिलासपुर: गौरेला के गुरुकुल इलाके में एक सुने मकान में अचानक आग लग गई. इलाके के लोगों ने जानकारी लगते ही फायर ब्रीगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही घर में रखे सामान जलकर खाक हो गए. वहीं बरामदें में रखी दो बाइक भी आग की चपेट में आ गई.

घर में अचानक लगी आग

दरअसल, पेंड्रा गौरैला मुख्यमार्ग पर स्थित रिहायशी इलाके के एक घर में रहने मख्तार खान अपने पूरे परिवार के साथ रिस्तेदारी में गए हुए थे. उनके सूने मकान में अचानक शाम को आग लग गई. देखते ही देखते पूरा घर आग में धूंधूकर जल गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रीगेड़ तको दी, लेकिन पहुंचने तक सब खाक हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है मुख्तार खान का परिवार बेहद गरीब परिवार है, जो सायकल रिपेरिंग की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिलासपुर: गौरेला के गुरुकुल इलाके में एक सुने मकान में अचानक आग लग गई. इलाके के लोगों ने जानकारी लगते ही फायर ब्रीगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही घर में रखे सामान जलकर खाक हो गए. वहीं बरामदें में रखी दो बाइक भी आग की चपेट में आ गई.

घर में अचानक लगी आग

दरअसल, पेंड्रा गौरैला मुख्यमार्ग पर स्थित रिहायशी इलाके के एक घर में रहने मख्तार खान अपने पूरे परिवार के साथ रिस्तेदारी में गए हुए थे. उनके सूने मकान में अचानक शाम को आग लग गई. देखते ही देखते पूरा घर आग में धूंधूकर जल गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रीगेड़ तको दी, लेकिन पहुंचने तक सब खाक हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है मुख्तार खान का परिवार बेहद गरीब परिवार है, जो सायकल रिपेरिंग की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Intro:cg_bls_02_aag_avb_CGC10013


बिलासपुर - गौरेला के गुरुकुल इलाके में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक सुने मकान में अचानक आग लग गई और फायर विग्रेड के पहुचने से पहले घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया घर मे रखे समान के साथ बरामदे में रखी दो मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है।Body:cg_bls_02_aag_avb_CGC10013

पूरा मामला गौरेला के गुरुकुल इलाका का है जहां पर पेंड्रा गौरैला मुख्यमार्ग पर स्थित रिहायशी इलाके के एक घर जहा घर मे रहने मख्तार खान अपने पूरे परिवार के लोगो के साथ घर मे ताला लगाकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गए हुए थे उनके सुने मकान में अचानक शाम को आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर आग में धुंधुकर जल गया आसपास के लोगो ने घटना की सूचना फायर विग्रेड के साथ स्थानीय पुलिस को दी पर फायर विग्रेट के पहुचने के पहले घर और घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया वही बरामदे में रखी दो मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।स्थानीय लोगो और फायर विग्रेड की मदद से घंटो बाद आग में काबू पाया गया पर जब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया
Conclusion:cg_bls_02_aag_avb_CGC10013


वही मुख्तार खान का परिवार बेहद गरीब परिवार है जो सायकल रिपेरिंग की दुकान चला कर परिवार का भरणपोषण करता था।वही आग लगने का कारण अज्ञात है फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बाइट 1 फारुख खान प्रत्यक्षदर्शी
बाइट 2 समीर खान प्रत्यक्षदर्शी
बाइट 3 एस लकड़ा सब इस्पेक्टर गौरैला पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.