बिलासपुर: कोरोना महामारी के बीच देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की रौनक देखते ही बन रही है. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शनिवार की सुबह न्यायधानी के परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया. शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने और रेलवे मंडल में रेल मंडल प्रबंधक आलोक सहाय ने ध्वजारोहण किया.
उमेश पटेल अपने तय शेड्यूल के मुताबिक शनिवार की सुबह बिलासपुर पहुंचे . सुबह 9 बजे पुलिस ग्राउंड पहुंचकर उन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने प्रदेशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश जल्द से जल्द कोरोना संकट के दौर से बाहर आए, यही सबकी कामना है.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया ध्वजारोहण
इस मौके पर कई बड़े नेता पुलिस ग्राउंड में मौजूद रहे. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित अतिथियों को मास्क लगाकर ही आने को कहा गया है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब स्वतंत्रता दिवस में राजधानी में परेड के साथ ही सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है. कोविड-19 की वजह से परेड ग्राउंड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही तमाम गाइडलाइन का पालन किया गया.
पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया. उन्होंने स्वतंत्रा दिवस के मौके पर देशवासियों, सेना के जवानों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश आजाद हुआ था. यह आजादी हमें देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समर्पण, त्याग और बलिदान से मिली है.
राज्यपाल ने आजादी की लड़ाई में शामिल सभी महापुरूषों को नमन किया. राज्यपाल ने कहा कि इस आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हमारे सेना के जवानों और पुलिस कर्मियों ने भी अपनी शहादत दी है. 'मैं उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करती हूं.'