बिलासपुर: सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे तेज रफ्तार हाईवा का कहर आज फिर रतनपुर क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को हाईवा ने ठोकर मार दी. वहीं सड़क किनारे काम कर रहे कुछ मजदूर बाल-बाल बच गए.
बस को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर को ठोकर मार दी
ड्राइवर की मानें तो सड़क की दूसरी ओर एक बस भी खड़ी थी, उसमें से कुछ यात्री भी उतर रहे थे. उस बस को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दी और इस वजह से ये हादसा हो गया. बता दें कि इस इलाके में दो-तीन दिन पहले भी एक हादसा हो चुका है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के आने तक ड्राइवर को अपने कब्जे में ले रखा था. ग्रामीणों ने पुलिस के आने तक उसे पकड़कर रखा था. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.