ETV Bharat / state

शपथ पत्र के साथ एयरपोर्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करे राज्य सरकार: हाई कोर्ट

चकरभाटा में हवाई सेवा शुरू करने के लिए दायर जनहित याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और डीजीसीए से चकरभाठा में तैयार हो रहे 3सी कैटेगरी एयरपोर्ट के निरीक्षण करने की बात कही है और उसकी स्टेटस रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ अगली सुनवाई में पेश करने का आदेश दिया.

bilaspur high court
बिलासपुर हाई कोर्ट
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 10:07 PM IST

बिलासपुर: चकरभाटा में हवाई सेवा शुरू करने के लिए दायर जनहित याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां सुनवाई के दौरान शासन की ओर से तैयार हो रहे 3सी कैटेगरी एयरपोर्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई. इसके साथ ही राज्य शासन ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने केंद्र को 4C कैटेगरी एयरपोर्ट के लिए भी आवेदन दे दिया है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और डीजीसीए से चकरभाठा में तैयार हो रहे 3सी कैटेगरी एयरपोर्ट के निरीक्षण करने की बात कही है और उसकी स्टेटस रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ अगली सुनवाई में पेश करने का आदेश दिया. अब मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी. पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पीपी साहू की डिवीजन बेंच में हुई.

दरअसल, बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए हाई कोर्ट में पहले भी जनहित याचिका दायर की गई थी. जिसपर लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने याचिका को दिशा निर्देश के साथ रद्द कर दिया था, लेकिन 9 महीने बाद भी हवाई सेवा शुरू नहीं होने से याचिकाकर्ता कमल दुबे ने मामले में फिर से पीआईएल को रिवाइव करने के लिए आवेदन दिया था. जिसे हाई कोर्ट ने बीते दिनों स्वीकार कर लिया है और इसी पर सुनवाई जारी है.

बिलासपुर: चकरभाटा में हवाई सेवा शुरू करने के लिए दायर जनहित याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां सुनवाई के दौरान शासन की ओर से तैयार हो रहे 3सी कैटेगरी एयरपोर्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई. इसके साथ ही राज्य शासन ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने केंद्र को 4C कैटेगरी एयरपोर्ट के लिए भी आवेदन दे दिया है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और डीजीसीए से चकरभाठा में तैयार हो रहे 3सी कैटेगरी एयरपोर्ट के निरीक्षण करने की बात कही है और उसकी स्टेटस रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ अगली सुनवाई में पेश करने का आदेश दिया. अब मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी. पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पीपी साहू की डिवीजन बेंच में हुई.

दरअसल, बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए हाई कोर्ट में पहले भी जनहित याचिका दायर की गई थी. जिसपर लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने याचिका को दिशा निर्देश के साथ रद्द कर दिया था, लेकिन 9 महीने बाद भी हवाई सेवा शुरू नहीं होने से याचिकाकर्ता कमल दुबे ने मामले में फिर से पीआईएल को रिवाइव करने के लिए आवेदन दिया था. जिसे हाई कोर्ट ने बीते दिनों स्वीकार कर लिया है और इसी पर सुनवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.