बेमेतरा : प्रदेश में धान खरीदी के दो दिन पहले ही 2 ट्रक धान अवैध रूप से परिवहन करते बेमेतरा में पकड़ा गया है. जिले में धान की सप्लाई करते दो ट्रक चालकों को 60 कुंटल धान के साथ पकड़ा गया है. कृषि उपज मंडी के सचिव और खाद्य अधिकारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों ने यह संयुक्त कार्रवाई की है. दोनो ट्रकों को बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया है.
यातायात पुलिस की सूझबूझ से पकड़ाया धान : बेमेतरा शहर से सटे चोरभट्टी बाईपास के पास का मामला हैं. बेमेतरा की यातायात पुलिस के जवानों ने ट्रक चालकों को रोका और पूछताथ की. दोनों ट्रक चालक कभी रायपुर तो कभी बेरला जाने की बात कर रहे थे. चालकों ने धान बेरला के धनलक्ष्मी राईस मील ले जाने की बात कही. लगातार लोकेशन गलत बताने पर जवानों को संदेह हुआ और विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके में पहुंचे अधिकारियों ने जांच की तो दोनों ट्रकों में 30-30 टन धान पाया गया.
जबलपुर से दो ट्रक धान भरकर बेमेतरा की ओर आ रहा है, यह सूना हमें प्राप्त हुई. जिसके बाद खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और मंडी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने जांच की. दो ट्रक धान पाया गया. प्रत्येक ट्रक में 300 क्विंटल धान था, जिसे जब्त किया गया. अब आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. : गणेश कुर्रे, जिला खाद्य अधिकारी, बेमेतरा
ट्रक में भरे 60 टन धान जब्त : जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने दोनों ट्रकों के ड्राइवरों के कागजात चेक किया. जिससे पता चला कि दोनों ट्रकें मध्य प्रदेश के सिहोर से छत्तीसगढ़ के चरोदा आ रही थी. लेकिन धान को चरोदा के बजाय बेरला स्थित धनलक्ष्मी राइस मिल ले जाया जा रहा था. फिलहाल, दोनों ट्रकों में रखे 60 टन धान को थाने में रखा गया है. खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.
छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी होनी है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से अवैध धान के परिवहन को लेकर लगातार चेकिंग शुरू की गई है. इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान बेमेतरा जिला प्रशासन ने धान से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है.