बिलासपुर: प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बारिश हुई है. वहीं बिलासपुर में बेमौसम हुई बारिश की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. तेज आंधी-तूफान ने भी कई जगह बर्बादी मचाई.
जिले के गई गांव में कच्चे मकान टूट-फूट गए, हालांकि किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई. कई जगहों पर पेड़ उखड़कर जमीन पर गिर गए. वहीं तखतपुर इलाके में सब्जी की फसल लगाने वाले किसानों को नुकसान हुआ है. तेज बारिश ने सब्जी की फसलों को बर्बाद कर दिया, जिससे अब किसानों के सामने परेशानी आ खड़ी हुई है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: मौसम विभाग ने जताई हल्की बारिश की संभावना
एक तरफ जहां कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन से लोग पहले ही परेशान हैं, वहीं इस बेमौसम बारिश ने जनजीवन को और अस्त-व्यस्त कर दिया है. चिंता की बात ये भी है कि बारिश की वजह से बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में प्रकृति की मार लोगों पर ज्यादा भारी पड़ रही है.