बिलासपुर: बिलासपुर हाईकोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन सोमवार शपथ लेंगे. राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समरोह का आयोजन किया गया है.
11 बजे से होगी शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेनन को पद की शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. मेनन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 12वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इसके लिए पीआर रामचंद्र मेनन रायपुर पहुंच गए हैं.
रामचन्द्र मेनन को नया चीफ जस्टिस बनाने का आदेश जारी
केरल हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस पीआर रामचन्द्र मेनन को हाईकोर्ट बिलासपुर का नया चीफ जस्टिस बनाने का आदेश जारी किया गया है. बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोक आयोग का सदस्य बनाया गया था. इसके चलते जस्टिस त्रिपाठी ने हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से जस्टिस प्रशांत मिश्रा प्रभारी चीफ जस्टिस हैं. बताया जा रहा है कि जस्टिस रामचन्द्र केरला हाई कोर्ट के सबसे सीनियर जजों में से एक हैं.