दंतेवाड़ाः जिले में पुलिस कैंप खोलने के खिलाफ दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट की ओर से बुधवार को अंतिम सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी गई है. मामले पर अंतिम सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं है.
बता दें कि दंतेवाड़ा के पोट्टाली,गुरगु और अन्य जगहों में पुलिस कैंप खोला जा रहा है, जिसके खिलाफ नंदे माडवी ने जनहित याचिका दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि कैंप खोलने से पहले ग्रामीणों की सहमति नहीं ली गई है. साथ ही वन अधिकार अधिनियम का भी पालन नहीं किया गया है.