बिलासपुर : गोवर्धन पूजा के अवसर पर श्रीकृष्ण की गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाए मूर्ति स्थापित कर पूजन अर्चना की गई. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण को 56 पकवानों का भोग लगाया गया. जिले भर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस दिन लोग अपने-अपने घरों पर और गौठानों पर गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें खिचड़ी खिलाते हैं
गायों को खिलाते हैं खिचड़ी : दीपावली के दिन जहां देश भर में चारों तरफ रौनक रही. वहीं उसके दूसरे दिन गोवर्धन पूजा देशभर में मनाई गई. इस दिन लोग गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं.इसके बाद गायों को जिमीकंद मीठी खिचड़ी जैसे पकवान बनाकर हाथों से खिलाते हैं.
1 हजार दीयों से बनाया भारत का मानचित्र :बिलासपुर में भी हर साल गोवर्धन पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. बजरंग दल और क्षेत्र के लोगों ने बन्नाक चौक स्थित मैदान पर गोवर्धन पूजा और दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया था. आयोजन समिति के लोगों ने हजार दीपक जलाकर अखण्ड भारत का मानचित्र बनाया. वहीं दीयों से जय श्री राम लिखा था. इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर पूजा अर्चना की.इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए.इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग लगाकर भजन कीर्तन किया गया.