बिलासपुर : प्रदेश में वैसे तो गोवर्धन पूजा को हर साल बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है, लेकिन इस बार गौठान में गोवर्धन पूजा को पूरे प्रदेश में खास अंदाज में मनाया जा रहा है. प्रदेश में गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया. जिले के मस्तूरी ब्लॉक के वद परसदा में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में एक साथ सैकड़ों ग्रामीण गोवर्धन पूजा करते नजर आए.मस्तूरी के ग्राम पंचायत वेद परसदा में आदर्श गौठान में अन्नकूट और गोवर्धन पूजा को विधिवत रूप से संपन्न किया गया. इस पर्व पर गौ माता को अन्न प्रसाद खिलाया जाता है. ग्रामीणों ने खीर, पुरी, फल, अन्न, दाल, मेवा मिष्ठान जैसी पूजा सामग्री से 300 से अधिक गौ माताओं की पूजा की.
इस दिन किसान गोबर को पहाड़नुमा आकृति देकर उसकी विधिवत पूजा करते हैं. इस दिन पशुओं का विशेष ख्याल रखा जाता है और विभिन्न पारंपरिक पकवानों के साथ पूजा की जाती है.