ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के लिपिक पर मितानिन ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप - SURAJPUR CRIME

हड़ताल पर बैठी मितानिन अपने काम पर वापस आने का ज्ञापन लेकर लिपिक के पास पहुंची. इस दौरान लिपिक ने महिला के साथ मारपीट की.

Surajpur Crime
सूरजपुर मारपीट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

सूरजपुर: स्वास्थ्य विभाग के आवक जावक शाखा में आवेदन लेकर पहुंची मितानिनों के साथ ड्यूटी में तैनात लिपिक पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाय है. ये आरोप मितानिन ने लगाया. मितानिन का कहना है कि लिपिक काफी नशे में था.

लिपिक पर मारपीट का आरोप: मितानिन बबीता सिंह ने बताया कि बीते पांच दिन से वे अपनी अलग अलग मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. हड़ताल खत्म कर वह काम पर वापस आने के लिए शुक्रवार को ज्ञापन देने आवक जावक शाखा पहुंचे थे. इसी दौरान महिला ने लिपिक पर जानलेवा हमला और गाली गलौज का आरोप लगाया. महिला ने इसकी शिकातयत संबंधित विभाग के साथ साथ कोतवाली पुलिस में भी की.

सूरजपुर मारपीट (ETV Bharat Chhattisgarh)

हम सब मितानिन जब पहुंचे तो उस दौरान लिपिक वाई जे लकड़ा काफी शराब पीए हुए था और हेल्पडेस्क में बैठी महिला से गाली गलौज कर रहा था. इसी दौरान हम ज्ञापन देने के दौरान फोटो ले रहे थे, लेकिन लिपिक को लगा कि मैं वीडियो बना रही हूं और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह जान बचाकर मैं वहां से भाग कर निकली.-बबीता सिंह, पीड़ित मितानिन

आरोपी लिपिक पर कार्रवाई: प्रभारी सीएमएचओ सूरजपुर जे एस शुरूता ने बताया कि आवक जावक शाखा के सामने मितानिन अपना ज्ञापन देने आए थे. वहां हल्ला हो रहा था. वहां देखने पर पता चला कि मितानिन हड़ताल के बाद आवेदन देने पहुंचे थे, इसी दौरान आवक जावक शाखा के लिपिक वाई जे लकड़ा के बीच विवाद हुआ. लिपिक का कहना है कि उसका फोटोग्राफ लिया जा रहा था इस वजह से विवाद हुआ.

लिपिक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. विभागीय जांच के संबंध में कार्रवाई की जा रही है.-जे एस शुरूता, प्रभारी सीएमएचओ सूरजपुर

सूरजपुर पुलिस कर रही जांच: कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि मितानिन बबीता सिंह ने आवेदन दिया है. उन्होंने शिकायत की है कि आवक जावक शाखा के लिपिक लकड़ा ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की. शिकायत लेने के बाद मितानिन महिला की डॉक्टरी जांच की जा रही है. आरोपी लिपिक की भी डॉक्टरी जांच की जा रही है. महिला के चोटों को देखते हुए मारपीट की पुष्टि हुई है. आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

धमतरी पुलिस ने तीन बदमाशों को किया जिलाबदर, अबतक दस बदमाशों पर गिर चुकी है गाज
दुर्ग में साइको क्रिमिनल गिरफ्तार, काम से लौट रही महिलाओं को बनाता था निशाना
बीजापुर में 8 नक्सली गिरफ्तार, बासागुड़ा व नैमेड़ में ज्वाइंट एक्शन टीम का एक्शन, विस्फोटक बरामद

सूरजपुर: स्वास्थ्य विभाग के आवक जावक शाखा में आवेदन लेकर पहुंची मितानिनों के साथ ड्यूटी में तैनात लिपिक पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाय है. ये आरोप मितानिन ने लगाया. मितानिन का कहना है कि लिपिक काफी नशे में था.

लिपिक पर मारपीट का आरोप: मितानिन बबीता सिंह ने बताया कि बीते पांच दिन से वे अपनी अलग अलग मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. हड़ताल खत्म कर वह काम पर वापस आने के लिए शुक्रवार को ज्ञापन देने आवक जावक शाखा पहुंचे थे. इसी दौरान महिला ने लिपिक पर जानलेवा हमला और गाली गलौज का आरोप लगाया. महिला ने इसकी शिकातयत संबंधित विभाग के साथ साथ कोतवाली पुलिस में भी की.

सूरजपुर मारपीट (ETV Bharat Chhattisgarh)

हम सब मितानिन जब पहुंचे तो उस दौरान लिपिक वाई जे लकड़ा काफी शराब पीए हुए था और हेल्पडेस्क में बैठी महिला से गाली गलौज कर रहा था. इसी दौरान हम ज्ञापन देने के दौरान फोटो ले रहे थे, लेकिन लिपिक को लगा कि मैं वीडियो बना रही हूं और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह जान बचाकर मैं वहां से भाग कर निकली.-बबीता सिंह, पीड़ित मितानिन

आरोपी लिपिक पर कार्रवाई: प्रभारी सीएमएचओ सूरजपुर जे एस शुरूता ने बताया कि आवक जावक शाखा के सामने मितानिन अपना ज्ञापन देने आए थे. वहां हल्ला हो रहा था. वहां देखने पर पता चला कि मितानिन हड़ताल के बाद आवेदन देने पहुंचे थे, इसी दौरान आवक जावक शाखा के लिपिक वाई जे लकड़ा के बीच विवाद हुआ. लिपिक का कहना है कि उसका फोटोग्राफ लिया जा रहा था इस वजह से विवाद हुआ.

लिपिक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. विभागीय जांच के संबंध में कार्रवाई की जा रही है.-जे एस शुरूता, प्रभारी सीएमएचओ सूरजपुर

सूरजपुर पुलिस कर रही जांच: कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि मितानिन बबीता सिंह ने आवेदन दिया है. उन्होंने शिकायत की है कि आवक जावक शाखा के लिपिक लकड़ा ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की. शिकायत लेने के बाद मितानिन महिला की डॉक्टरी जांच की जा रही है. आरोपी लिपिक की भी डॉक्टरी जांच की जा रही है. महिला के चोटों को देखते हुए मारपीट की पुष्टि हुई है. आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

धमतरी पुलिस ने तीन बदमाशों को किया जिलाबदर, अबतक दस बदमाशों पर गिर चुकी है गाज
दुर्ग में साइको क्रिमिनल गिरफ्तार, काम से लौट रही महिलाओं को बनाता था निशाना
बीजापुर में 8 नक्सली गिरफ्तार, बासागुड़ा व नैमेड़ में ज्वाइंट एक्शन टीम का एक्शन, विस्फोटक बरामद
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.