बिलासपुर: गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल लेने वाली एक लॉ की छात्रा शनिवार शाम से अचानक गायब हो गई है. दरअसल विश्वविद्यालय कार्यक्रम की रिहर्सल के बाद लॉ की पूर्व छात्रा रामेश्वरी राव घर के लिए निकली थी लेकिन रास्ते से कहीं गायब हो गई. परिजनों ने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है.
राष्ट्रपति पहुंचे हैं बिलासपुर
GGU में 2 मार्च को दीक्षांत समारोह होना है. कार्यक्रम में रामेश्वरी राव, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों गोल्ड मेडल लेने वाली थी. राष्ट्रपति बिलासपुर पहुंच चुके हैं. लिहाजा छात्रा के गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया है.
परिजनों से हुई थी बात
परिजनों का कहना है कि रिहर्सल के बाद शाम 4 बजे रामेश्वरी ने परिजनों को अपने घर वापस लौटने की सूचना देते हुए बताया कि 'वह अभी नेहरू चौक में है और जल्द ही घर पहुंच जाएगी. लेकिन जब वह शाम 5:30 बजे तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने चिंतित होकर उसे दोबारा फोन लगाया लेकिन बात होने के पूर्व ही फोन से संपर्क नहीं हो पाया.
भाई ने लगाई मदद की गुहार
छात्रा के भाई ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अधिकारियों से अपनी बहन को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है.
छात्रा की गुमशुदगी के बाद हरकत में प्रशासन
सूचना के बाद से पुलिस लगातार छात्रा की तलाश कर रही है. पुलिस की माने तो, छात्रा आने वाले परीक्षा को लेकर परेशान और डिप्रेशन में थी. दोस्तों का कहना है कि वह जल्द वापस आ जाएगी. पुलिस लगातार छात्रा का लोकेशन ट्रेस कर रही है.