बिलासपुर : मस्तूरी में एक युवती ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. युवती को डॉयल 112 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
युवती के कीटनाशक दवाई का सेवन करने का पता जैसे ही घर वालों को लगा, उन्होंने आनन-फानन में 112 में कॉल कर मदद ली और युवती को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
पढ़ें :प्यार गुजरा नागवार, बेटे की प्रेमिका को जिंदा जलाया
पिता ने डॉयल 112 को किया धन्यवाद
डॉयल 112 की गाड़ी सही समय पर मौके पर पहुंची, जिसकी वजह से युवती की जान बच सकी. फिलहाल, युवती का इलाज जारी है. लड़की के पिता ने 112 के ड्राइवर अजीत राठौर और आरक्षक विनोद कुमार की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है.