गोरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में सांप के काटने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है. मामला मरवाही विकासखंड के मड़वाही गांव का है. करसायल परिवार के 5 साल की बच्ची को देर रात सांप ने काट लिया.इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
बच्ची को देर रात सांप ने काटा: मरवाही विकासखंड के मड़वाही गांव में 5 साल की बच्ची शनिवार रात खाना खाकर सोने गई. देर रात सांप कांटने पर बच्ची रोने लगी. तब बच्ची की मां ने बिस्तर पर एक जहरीला सांप देखा. जिसके बाद परिजनों उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. यहां से बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में सुबह लगभग 4 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें:Food Department Negligence सूरजपुर में खाद्य विभाग की लापरवाही, पंडो महिला को घोषित किया मृत
पुलिस मामले की कर रही जांच: मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दिया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बच्ची को जहरीले सांप ने काटा था, जिसके कारण उसकी जान नहीं बच पाई.
सांप काटने पर क्या करें: सांप काटने पर मरीज को तत्काल अस्पताल ले जाएं. झाडफूंक के चक्कर में न पड़ें. मरीजों का डॉक्टर से उपचार कराएं. सांप के काटे स्थान से ऊपर रस्सी या कपड़ा बांधें. बंधन न तो अधिक कड़ा और न ही ढीला हो.सांप के काटे हुए स्थान पर चीरा नहीं लगाएं. घर की आवश्यक साफ-सफाई रखें.