बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र में एक 12 साल की नाबालिग के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची ने सुसाइड नोट में होमवर्क नहीं कर पाने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कोटा के स्कूल में पढ़ने वाली 12 साल की नाबालिग ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. बच्ची 23 फरवरी से घर से गायब थी. घर छोड़ने से पहले नाबालिग ने सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने होमवर्क से परेशान होने की बात लिखी थी. बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन ने कोटा थाने में की थी. पुलिस लगातार बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी. 25 फरवरी को पुलिस को खटहरी तालाब के पास शव मिलने की सूचना मिली.
सुसाइड नोट में होमवर्क करने में परेशानी का जिक्र
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मृतका के परिजन को संपर्क कर उसकी पहचान करवाई. पुलिस ने बताया कि मृतका के शरीर में किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए है. सुसाइड नोट में बच्ची ने आत्महत्या की वजह होमवर्क करने में परेशानी आने की बात लिखी है. छात्रा ने घर में कोई पढ़ाने वाला नहीं होने की वजह से होमवर्क पूरा नहीं कर पाने की बात का जिक्र किया है.