बिलासपुर: नई सरकार आते ही जिले में लगातार नशे के कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है. नए साल से पहले पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है. सभी के पास से 1 लाख 20 हजार रुपए का गांजा बरामद किया गया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र का है. यहां रविवार को पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी पर सैदा गांव से आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये सभी सफेद वाहन में गांजा ओडिशा की ओर से छत्तीसगढ़ आ रहे थे. रास्ते में सैदा गांव के गतवा तालाब के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
बिलासपुर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सैदा गांव के पास तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. ये ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. -राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी, सकरी थाना
ओडिशा का गांजा छत्तीसगढ़ में खपाने की साजिश: पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि ये ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक ने थे. इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है. इसके अलावा दो मोबाइल फोन और एक कार भी पुलिस ने जब्त किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नए साल से पहले पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर नकेल कसी है.