बिलासपुर: चकरभाठा कैंप में जुए और सट्टे का खेल जैसे आम बात हो गई है. छतौना इलाके में हाईकोर्ट परिसर के पीछे इन्दु अमेजिका कॉलोनी में 7 जुआरी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने 7 रसूखदारों को 35 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया.
सीएसपी सुनील डेविड ने बताया कि इलाके में जुआ, सट्टा रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. फिलहाल चकरभाटा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. कॉलोनी के मकान नंबर 31 में कार्रवाई की गई. इस दौरान पाया गया कि जुआरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए दांव लगा रहे थे.
पढ़ें- बिलासपुर: शराब ने ली बाइक सवार की जान, हादसे में 2 गंभीर घायल
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसी स्थिति में भी कुछ असामाजिक तत्व अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और जुए और सट्टे जैसे अपराध को लगातार चोरी-छिपे अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लगातार ऐसे लोगों की निगरानी कर रही है और संदिग्ध पाए जाने पर कार्रवाई भी कर रही है.