बिलासपुर: सीएम भूपेश बघेल रविवार को स्व. बीआर यादव की प्रतिमा के अनावरण के लिए बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरवासियों को फ्री वाई-फाई की सौगात दी.
इन जगहों पर फ्री वाई-फाई
- नेहरू चौक
- स्वामी विवेकानंद उद्यान
- रिवर व्यू रोड
- मैग्नेटो मॉल के पास श्रीकांत वर्मा मार्ग
- स्मृति वन
- गोल बाज़ार
- राजीव प्लाजा
- टैगोर चौक से गांधी चौक
- पं. दीनदयाल उद्यान, व्यापार विहार
- पुलिस ग्राउंड
प्रतिमा से कहीं ज्यादा बड़ा उनका कद
इस दौरान कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष समेत अन्य मंत्रियों ने स्व. बीआर यादव को याद करते हुए उनके साथ बिताये स्मृतियों को साझा किया. वहीं उन्होंने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक जीवन में उनका कद इस प्रतिमा से कहीं ज्यादा बड़ा है. बिलासपुर को पहचान दिलाने में स्व. यादव का बहुत बड़ा योगदान है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यादव सीएम कमलनाथ के भी दिल के बहुत करीब हैं, उनका संदेश परिजनों तक पहुंचाने आए हैं.