ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा, मिला ये सामान

झोलाछाप डॉक्टरों पर लंबे समय से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर गजेंद्र कुमार राय की क्लीनिक पर छापा मारा.

झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 1:17 AM IST

बिलासपुर: राज्य में झोलाछाप डॉक्टरों पर लंबे समय से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर गजेंद्र कुमार राय की क्लीनिक पर छापा मारा.

क्लिनिक में मौजूद डॉक्टर को जैसे ही प्रशासन की छापेमारी की भनक लगी, वो मौके से फरार हो गया. मामला पेंड्रा के कोटमी इलाके का है. प्रशासन को खबर मिली थी कि, कोटमी से देवरी कला मुख्य सड़क पर मौजूद एक मकान में गौतम राय नाम का एक युवक लोगों का इलाज करता है.

झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा

क्लीनिक में कराता था गर्भपात
प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक में महिलाओं का गर्भपात भी कराता था. सूचना के बाद पेंड्रा तहसीलदार और बीएमओ की संयुक्त टीम ने कोटमी इलाके में गौतम राय के क्लीनिक पर छापेमारी की. रेड के दौरान प्रशासन को घर में अवैध अस्पताल मिला, जहां आरोपी बिस्तर लगा कर लोगों को भर्ती कर इलाज किया करता था. और तो और वो आसपास की कुछ युवतियों से भी मरीजों का इलाज भी कराता था.

पढ़ें- राजधानी में फिर सक्रिय हुए चोर, ज्वैलरी शॉप से 4 लाख के जेवरात चोरी

पुरानी सिरिंज का करता था इस्तेमाल
बता दें कि क्लीनिक में डॉक्टर पुरानी सिरिंज को बिना पानी में उबाले ही इस्तेमाल करता था. क्लीनिक में बच्चों का इलाज ठेके में करने की बात लिखे हुए दस्तावेज भी पाए गए. इस दौरान क्लीनिक से कुछ ताबीज के साथ-साथ तंत्र-मंत्र में उपयोग की जाने वाली सामग्री के साथ-साथ कुछ आपत्तिजनक किताबें भी पाई गई.

पढ़ें- दंतेवाड़ा : अधर में लटकी 600 से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई, हॉस्टल और बस की सुविधा हुई बंद

जांच के बाद होगी कार्रवाई: प्रशासन
प्रशासन को मौके से आरोपी डॉक्टर के बी.ए पास होने के कागजात और पैरामेडिकल की डिग्री भी मिली है, जिसे प्रशासन फर्जी मान रहा है. फिलहाल प्रशासन ने क्लीनिक में मिली सभी दवाइयों और आपत्तिजनक वस्तुओं को जप्त करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया है. इसके साथ ही नर्सिंग होम एक्ट के तहत आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच और कार्रवाई की बात भी प्रशासन ने कहा है.

बिलासपुर: राज्य में झोलाछाप डॉक्टरों पर लंबे समय से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर गजेंद्र कुमार राय की क्लीनिक पर छापा मारा.

क्लिनिक में मौजूद डॉक्टर को जैसे ही प्रशासन की छापेमारी की भनक लगी, वो मौके से फरार हो गया. मामला पेंड्रा के कोटमी इलाके का है. प्रशासन को खबर मिली थी कि, कोटमी से देवरी कला मुख्य सड़क पर मौजूद एक मकान में गौतम राय नाम का एक युवक लोगों का इलाज करता है.

झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा

क्लीनिक में कराता था गर्भपात
प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक में महिलाओं का गर्भपात भी कराता था. सूचना के बाद पेंड्रा तहसीलदार और बीएमओ की संयुक्त टीम ने कोटमी इलाके में गौतम राय के क्लीनिक पर छापेमारी की. रेड के दौरान प्रशासन को घर में अवैध अस्पताल मिला, जहां आरोपी बिस्तर लगा कर लोगों को भर्ती कर इलाज किया करता था. और तो और वो आसपास की कुछ युवतियों से भी मरीजों का इलाज भी कराता था.

पढ़ें- राजधानी में फिर सक्रिय हुए चोर, ज्वैलरी शॉप से 4 लाख के जेवरात चोरी

पुरानी सिरिंज का करता था इस्तेमाल
बता दें कि क्लीनिक में डॉक्टर पुरानी सिरिंज को बिना पानी में उबाले ही इस्तेमाल करता था. क्लीनिक में बच्चों का इलाज ठेके में करने की बात लिखे हुए दस्तावेज भी पाए गए. इस दौरान क्लीनिक से कुछ ताबीज के साथ-साथ तंत्र-मंत्र में उपयोग की जाने वाली सामग्री के साथ-साथ कुछ आपत्तिजनक किताबें भी पाई गई.

पढ़ें- दंतेवाड़ा : अधर में लटकी 600 से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई, हॉस्टल और बस की सुविधा हुई बंद

जांच के बाद होगी कार्रवाई: प्रशासन
प्रशासन को मौके से आरोपी डॉक्टर के बी.ए पास होने के कागजात और पैरामेडिकल की डिग्री भी मिली है, जिसे प्रशासन फर्जी मान रहा है. फिलहाल प्रशासन ने क्लीनिक में मिली सभी दवाइयों और आपत्तिजनक वस्तुओं को जप्त करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया है. इसके साथ ही नर्सिंग होम एक्ट के तहत आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच और कार्रवाई की बात भी प्रशासन ने कहा है.

Intro:cg_bls_chapa_1707_CGC10013


बिलासपुर लगातार शिकायतों के बाद स्थानीय प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में छापामार कार्यवाही की जहां से भारी मात्रा में गर्भपात हुआ कामोत्तेजक दवाइयों के साथ प्रतिबंधित दवाएं और पुरानी सिरिंज जिसे पानी से साफ कर दोबारा उपयोग किया जा रहा था साथ ही कुछ दस्तावेज भी मिले जिसमें बच्चों के इलाज के लिए ठेके में इलाज करने की बात सामने आई है वहीं पर छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही दोषी डॉक्टर फरार हो गया है जबकि प्रशासन ने मौके से मिले दवाओं जप्त करते हुए पूरे क्लीनिक को सील कर दिया है।


Body:cg_bls_chapa_1707_CGC10013

पूरा मामला पेंड्रा की कोर्ट ने इलाके का है जहां प्रशासन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कोटमी से देवरी कला मुख्य सड़क पर स्थित एक मकान में गौतम राय नाम का एक युवक लोगों का इलाज करता है यहां तक कि वह अपने क्लीनिक में महिलाओं का गर्भपात भी कराता है सूचना के बाद तहसीलदार पेंड्रा और बीएमओ की संयुक्त टीम ने कोर्ट में इलाके में गौतम राय के क्लीनिक में छापामार कार्रवाई की जहां पर प्रशासन को एक अवैध अस्पताल मिला जहां पर आरोपी बिस्तर लगा कर लोगों को भर्ती कर इलाज करता था और आसपास की कुछ लड़कियों से मरीजों का इलाज भी कराता था प्रशासन को मौके से आरोपी डॉक्टर के b.a. पास होने केआइडेंटी कार्ड मिला साथ ही पैरामेडिकल की डिग्री भी मिली जिसे प्रशासन फर्जी मान रहा है क्लीनिक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं के साथ मौके से गर्भपात कराने के लिए खिलाए जाने वाली दवाइयां भी जप्त किया है वहीं कुछ ताबीज और तंत्र-मंत्र में उपयोग किए जाने वाली सामग्री को साथ कुछ आपत्तिजनक पुस्तके भी प्रशासन ने मौके से जप्त किया है छापे के दौरान क्लीनिक से टीम को उपयोग किए जाने गए सिरिंज जिसे गर्म पानी में उबालकर दोबारा उपयोग करने का सबूत भी मिले है साथ ही कुछ ऐसी दवाई है जो महिलाओं को कामोत्तेजक बढ़ाने के लिए खिलाया जाता है छापे की खबर मिलते ही आरोपी गौतम रॉय मौके से फरार हो गया है ।


Conclusion:cg_bls_chapa_1707_CGC10013

फिलहाल प्रशासन ने क्लीनिक में मिले सभी दवाइयों और आपत्तिजनक वस्तुओं को जप्त करते हुए पूरे क्लीनिक को सील कर दिया है और नर्सिंग होम एक्ट के तहत आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध जांच और कार्यवाही की बात कह रही है

बाइट आर एल कुजूर नयाब तहसीलदार पेंड्रा

बाइट डॉक्टर देवेंद्र पैकरा बीएमओ पेंड्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.