बिलासपुर: सोशल मीडिया वर्तमान में हावी होते नजर आ रहा है. तरह-तरह के एप्लीकेशन और लिंक के माध्यम से कुछ जालसाज इसका गलत इस्तेमाल कर लोगों को ठगी के शिकार बना रहे हैं. रतनपुर थाना क्षेत्र में युवक को एक अनजान युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपयों की ठगी कर ली गई. इस मामले की रिपोर्ट युवक ने थाने में दर्ज कराई है. ठगी का यह मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाने क्षेत्र का है. रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया "ग्राम भेड़ीमुड़ा के रहने वाले सैयद एजाज के फेसबुक आईडी में किसी अज्ञात पूजा नाम की लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. जिसके बाद युवक ने उसके रिक्वेस्ट को अपने फेसबुक में कंफर्म कर लिया."
Raipur crime news: रायपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
फेसबुक पर दोस्ती के बाद मैसेंजर से चैटिंग: पुलिस ने बताया ''युवक और युवती फेसबुक मैसेंजर से आपस में बातचीत करने लगे. फेसबुक से शुरू हुई बातचीत फोन और उसके बाद वीडियो कॉलिंग तक पहुंच गई. इसके बाद युवती उस युवक की फोटो और वीडियो को अश्लील फिल्म के साथ जोड़कर ब्लैकमेल करने लगी. इस तरह डरकर युवक ने लाखों रुपये उस पर लुटा दिए.''
दोस्तों से रुपये लेकर लड़की के खाते में किया ट्रांसफर: युवक ने बदनामी के डर से अपने दोस्तों से पैसे लेकर युवती के बताए गए बैंक खाते में अलग अलग किस्त में करीब 5 लाख 25 हजार 579 रूपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बावजूद युवक से लगातार पैसे की मांग व रुपए ट्रांसफर करने की बात की जा रही थी. परेशान युवक ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट थाना में जाकर दर्ज कराई. पुलिस अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है.