ETV Bharat / state

बिलासपुर: दो ट्रकों के बीच फंसा मुर्गी वाहन, एक की मौत, दो घायल

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 8:46 PM IST

रतनपुर-बेलगहना रोड में दो ट्रकों के बीच मुर्गी वाहन के आने से दोनों ट्रकों की मुर्गी वाहन से भिड़ंत हो गई. इसके चलते हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई और चालक और 1 दो लोग घायल हैं.

Fowl vehicle stuck between two trucks
दो ट्रकों के बीच फंसा मुर्गी वाहन

बिलासपुर: रतनपुर-बेलगहना रोड पर बांसाझाल के पास दो ट्रकों के बीच में मुर्गी वाहन के आने से भिड़त हो गई. इससे हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया है, जिसके बाद दोनों को बिलासपुर सिम्स में रेफर किया गया है.

दो ट्रकों के बीच फंसा मुर्गी वाहन

मुर्गी केज वाहन बैकुंठपुर में चिकन सप्लाई कर भिलाई लौट रहा था. इसमें भिलाई के हेल्पर सचिन बंजारे और भागीरथी सवार थे. उनका वाहन जब रतनपुर बेलगहना मार्ग पर बांसाझाल के करीब पहुंचा, तो वाहन के सामने वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया. इससे मुर्गी वाहन सामने के ट्रक से जा टकराया. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने वाहन को ठोकर मार दिया. इस हादसे में 25 वर्षीय हेल्पर सचिन बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर राजेश तांडी और एक और व्यक्ति भागीरथी बुरी तरह से घायल हो गया है.

बिलासपुर: रतनपुर-बेलगहना रोड पर बांसाझाल के पास दो ट्रकों के बीच में मुर्गी वाहन के आने से भिड़त हो गई. इससे हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया है, जिसके बाद दोनों को बिलासपुर सिम्स में रेफर किया गया है.

दो ट्रकों के बीच फंसा मुर्गी वाहन

मुर्गी केज वाहन बैकुंठपुर में चिकन सप्लाई कर भिलाई लौट रहा था. इसमें भिलाई के हेल्पर सचिन बंजारे और भागीरथी सवार थे. उनका वाहन जब रतनपुर बेलगहना मार्ग पर बांसाझाल के करीब पहुंचा, तो वाहन के सामने वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया. इससे मुर्गी वाहन सामने के ट्रक से जा टकराया. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने वाहन को ठोकर मार दिया. इस हादसे में 25 वर्षीय हेल्पर सचिन बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर राजेश तांडी और एक और व्यक्ति भागीरथी बुरी तरह से घायल हो गया है.

Intro:दो ट्रकों के बीच फसा मुर्गी वाहन हेल्पर की मौत दो अन्य घायल

बिलासपुर कोटा विधानसभा  रतनपुर,, ग्रामीण अंचल रतनपुर बेलगहना मार्ग के बांसा झाल पास दो अज्ञात ट्रकों के बीच में मुर्गी गाड़ी आईसर वाहन था। दोनो ट्रको के द्वारा ब्रेक मारने से वह टकरा गया। जिसके चलते हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि इस घटना में चालक और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये । यह देख कर अन्य वाहन चालकों ने रतनपुर पुलिस को सूचना दिया । तब वह घटनास्थल पर पहुंची। जहां से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया दोनों घायलों को बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया । Body:दो ट्रकों के बीच फसा मुर्गी वाहन हेल्पर की मौत दो अन्य घायल

बिलासपुर कोटा विधानसभा  रतनपुर,, ग्रामीण अंचल रतनपुर बेलगहना मार्ग के बांसा झाल पास दो अज्ञात ट्रकों के बीच में मुर्गी गाड़ी आईसर वाहन था। दोनो ट्रको के द्वारा ब्रेक मारने से वह टकरा गया। जिसके चलते हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि इस घटना में चालक और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये । यह देख कर अन्य वाहन चालकों ने रतनपुर पुलिस को सूचना दिया । तब वह घटनास्थल पर पहुंची। जहां से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया दोनों घायलों को बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया ।
रतनपुर बेलगहना मार्ग में हुए सड़क हादसे में जहां हेल्पर की मौत हो गई । वहीं चालक समेत एक और सवार बुरी तरह घायल होकर अस्पताल पहुंच गया है। मुर्गी केज युक्त वाहन बैकुंठपुर में चिकन सप्लाई कर भिलाई लौट रहा था। भिलाई निवासी के वाहन क्रमांक -- सीजी-- 08 --एल --25 27 के चालक राजेश तांडी के साथ वाहन में बानबरद निवासी हेल्पर सचिन बंजारे और भागीरथी भी मौजूद थे। उनका वाहन जब रतनपुर बेलगहना  मार्ग पर बांसा झाल के करीब से गुजर रहा था तो वाहन के आगे और पीछे चलने वाले दो ट्रकों के बीच चल रहे वाहन के सामने वाले ने ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे मुर्गी वाहन सामने के ट्रक से जा टकराया ।उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने पीछे से भी इस वाहन को ठोक दिया। इस हादसे में 25 वर्षीय हेल्पर सचिन बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई । तो वही चालक राजेश तांडी और एक और व्यक्ति भागीरथी बुरी तरह घायल हो गया । जिसे पहले इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां से उन्हें बिलासपुर सिम्स भेज दिया गया।

Conclusion:
Last Updated : Jan 20, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.