ETV Bharat / state

बिलासपुर: युवक को अगवा कर मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - बिलासपुर में अपहरण

बिलासपुर के मस्तूरी थाना पुलिस ने अगवा और मारपीट के केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, चारों आरोपी एक युवक आशीष वस्त्रकार को भानेसर गांव से अगवा कर बिलासपुर की ओर ले जा रहे थे, इस दौरान आरोपियों ने आशीष के साथ मारपीट भी की है.

accused arrested
पुलिस के गिरफ्ता में आरोपी
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 3:40 PM IST

बिलासपुर: मस्तूरी थाना पुलिस ने अगवा और मारपीट के केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, चारों आरोपी एक युवक आशीष वस्त्रकार को भानेसर गांव से अगवा कर बिलासपुर की ओर ले जा रहे थे, इस दौरान आरोपियों ने आशीष के साथ मारपीट भी की है. पुलिस ने आशीष वस्त्रकार के पिता रमेश वस्त्रकार की शिकायत के बाद आशीष को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास से रेस्क्यू किया है.

पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक मस्तूरी थाने में रमेश वस्त्रकार ने अपने बेटे आशीष वस्त्रकार के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि अनुराग तिवारी और उसके दोस्तों ने रविवार शाम करीब 6 से 7 बजे के आस-पास उसके बेटे को अगवा कर लिया है और मारपीट करते हुए उसे बिलासपुर की ओर ले गया है. रमेश वस्त्रकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.

चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का दबाव बढ़ता देख आरोपियों ने आशीष वस्त्रकार को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी कोनी के पास छोड़ भाग फरार हो गए थे. जहां से पुलिस ने पहले आशीष को प्राथमिक इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: दुर्ग: लापता बहन की तलाश में दर-दर भटक रही महिला, कलेक्टर ने लगाई मदद की गुहार

आशीष पर आरोपियों के परिजनों को परेशान करने का आरोप

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आशीष वस्त्रकार आये दिन उसके परिवार के साथ विवाद करते रहता है. अभी 2 साल पहले भी आशीष वस्त्रकार को समझाया गया था. जिसके बाद से वो शांत था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से आशीष फिर से उसके परिवार वालों को परेशान कर रहा था. जिसके बाद उसने आशीष को सबक सिखाने के लिए अपने दोस्तों की मदद से उसे अगवा किया था.

पुलिस ने आरोपियों से अगवा के लिए उपयोग किए गए वाहन को भी बरामद कर लिया है, फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस केस में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

बिलासपुर: मस्तूरी थाना पुलिस ने अगवा और मारपीट के केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, चारों आरोपी एक युवक आशीष वस्त्रकार को भानेसर गांव से अगवा कर बिलासपुर की ओर ले जा रहे थे, इस दौरान आरोपियों ने आशीष के साथ मारपीट भी की है. पुलिस ने आशीष वस्त्रकार के पिता रमेश वस्त्रकार की शिकायत के बाद आशीष को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास से रेस्क्यू किया है.

पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक मस्तूरी थाने में रमेश वस्त्रकार ने अपने बेटे आशीष वस्त्रकार के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि अनुराग तिवारी और उसके दोस्तों ने रविवार शाम करीब 6 से 7 बजे के आस-पास उसके बेटे को अगवा कर लिया है और मारपीट करते हुए उसे बिलासपुर की ओर ले गया है. रमेश वस्त्रकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.

चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का दबाव बढ़ता देख आरोपियों ने आशीष वस्त्रकार को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी कोनी के पास छोड़ भाग फरार हो गए थे. जहां से पुलिस ने पहले आशीष को प्राथमिक इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: दुर्ग: लापता बहन की तलाश में दर-दर भटक रही महिला, कलेक्टर ने लगाई मदद की गुहार

आशीष पर आरोपियों के परिजनों को परेशान करने का आरोप

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आशीष वस्त्रकार आये दिन उसके परिवार के साथ विवाद करते रहता है. अभी 2 साल पहले भी आशीष वस्त्रकार को समझाया गया था. जिसके बाद से वो शांत था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से आशीष फिर से उसके परिवार वालों को परेशान कर रहा था. जिसके बाद उसने आशीष को सबक सिखाने के लिए अपने दोस्तों की मदद से उसे अगवा किया था.

पुलिस ने आरोपियों से अगवा के लिए उपयोग किए गए वाहन को भी बरामद कर लिया है, फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस केस में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.