गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल (Chhattisgarh Tourism Board) ने छत्तीसगढ़ के चार अलग-अलग पर्यटन केंद्रों में जश्न ए जायका का आयोजन किया (Food festival organized in Kabir Chabutra of GPM district) है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कबीर चबूतरा स्थित छेरछेरा इको टूरिज्म केंद्र को भी इसके लिए चुना गया है. कार्यक्रम में मरवाही विधायक के साथ-साथ मस्तूरी विधायक ने शिरकत की. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदम की सराहना विपक्ष के विधायक ने की. इस दौरान पर्यटन केंद्र की प्राकृतिक छटा पहुंचे हुए पर्यटकों का मन मोह रही थी.
क्या है फूड फेस्टिवल का उद्देश्य : इस फूड छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों के नैसर्गिक सौंदर्य के दर्शन के साथ-साथ राज्य की कला संस्कृति जीवन शैली खानपान से परिचित कराना है. फूड फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के अलावा दूसरे राज्यों एवं विदेशी व्यंजन भी तैयार छत्तीसगढ़ शासन की ही इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने भी अपना योगदान दिया.
कौन-कौन हुआ कार्यक्रम में शामिल : कार्यक्रम में स्थानीय पर्यटकों के अलावा मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, मरवाही विधायक केके ध्रुव भी उपस्थित हुए. सभी ने फूड फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद उठाया. विपक्षी विधायक होने के बावजूद कृष्णमूर्ति बांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की वहीं के के ध्रुव ने भी इसके महत्व को बताया. फूड फेस्टिवल के दौरान ही कबीर चबूतरा का मौसम अत्यंत सुहावना हो गया. जिसे देखकर पर्यटक फूले नहीं समा रहे थे . लगातार फोटो सेल्फी का दौर चलता रहा. यहां पहुंचे लोग यहां की खूबसूरती देखकर काफी खुश हुए.