घटना जरहाभाठा मंदिर चौक से सिंधी कॉलोनी के पास की है. जहां रायपुर रोड से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर सिंधी कॉलोनी की ओर मुड़ते वक्त वैन को अपनी चपेट में लेते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई जिससे शार्ट सर्किट से ट्रेलर में बंधे त्रिपाल में आग लगी और दोनों गाड़िया को चपेट में लेकर धू-धू कर जलने लगी.
हादसे में वैन चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया जिसकी आग से जिंदा जलकर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त वैन में 4 लोग सवार थे. आग इतनी भीषण थी कि पास के स्टेशनरी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. वहीं जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है.