बिलासपुर : विधायक शैलेष पांडेय के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ये FIR लॉकडाउन के बीच लोगों की भीड़ एकत्र करने के लिए की गई है.
बता दें कि लॉक डाउन के कारण विधायक शैलेष पांडेय जरूरतमंद लोगों को अपने बंगले से ही राशन के पैकेट मुहैया करा रहे थे. इस बात की जानकारी जब लोगों को हुई, तो उनके सरकारी बंगले में राशन लेने के लिए जरूरतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सरकारी बंगले में जमा हुई थी भीड़
इस बीच विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी राशन देने के लिए सरकारी बंगला खोल दिया. लोगों की भीड़ इकट्ठी होने की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने विधायक शैलेष पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज किया है.