बिलासपुर: दरअसल पूरा मामला तारबाहर क्षेत्र का है. थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया की "शिकायतकर्ता प्रकाश शर्मा ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया. Finance company manager arrested उसने बताया कि उसके शॉप में एक व्यक्ति आया था. जो अपने आप को एसपी ऑफिस में पदस्थ होने की बात कहकर एसपी मैडम के लिए सोने की चेन खरीदने की बात कही. फिर सोने का चेन लिया. जिसके बाद उसने मैनेजर को चेक देते हुए उसे बैंक मे लगाने के लिए मना किया. रूपये देकर चेक वापस ले जाने की बात कहकर चले गया. fake police fraud case in Bilaspur 23 नवंबर को ठग फिर ज्वेलर्स शाप आया और मेनेजर को अपनी बातों पर उलझाकर उससे अलग अलग तीन बार मे चेक के माध्यम से कुल 3 लाख 57 हजार 524 रूपये की मेनेजर से सोने की चैन ली. इसके बाद उसने फिर बैंक में चेक नहीं लगाने को कहा और जल्द ही रूपये देकर चेक ले जाने की बात कहते हुए वहा से चले गया." Bilaspur news update
दुकान नही आने पर जुर्म दर्ज कराया: 29 नवंबर तक आरोपी मोबाइल पर बात करता रहा. लेकिन कुछ दिनों तक ज्वेलर्स दुकान नहीं आया. तब दुकानदारों ने उसे फोन किया. तब लगातार उसका फोन बंद आने लगा. इसके बाद शिकायतकर्ता प्रकाश शर्मा ने तारबाहर थाना पहुंचकर मामले मे 3लाख 57 हजार 524 रूपए की ठगी होने का रिपोर्ट दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ठगो की तलाश की तब पामगढ मे रहने वाले लोकेंद्र अनंत को पकड़ा और उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया.
फाइनेंस कंपनी का मेनेजर भी था ठगी मे शामिल: पुछताछ में लोकेन्द्र ने निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर देवेंद्र राजपूत को सोना देने की बात कही. वहीं देवेंद्र राजपूत उस सोना को ऑप्शन का सोना बताकर अमित गांधी को बेचने का प्रयास कर रहा था. लेकिन ऑक्शन पेपर नहीं देने पर अमित ने सोना का सौदा नहीं किया. इसके साथ ही आरोपीत योगेंद्र अनंत के पास से अन्य दुकानों के बिल भी मिले हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के त्रिपाठी हत्याकांड के तार रायगढ़ से जुडे, तीन हथियार सप्लायर पकड़े गए
थाना प्रभारी बताकर ले गया पामेरियन डॉग: तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया की "योगेंद्र खुद को अलग अलग जगह पर क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताकर ठगी करने का प्रयास किया है. साथ ही वह अपने आप को तारबाहर क्षेत्र के पेट शॉप मे थाना प्रभारी बताकर पामेरियन डॉग ले गया था. जिसे वापस कराया गया है शातिर ठग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा गया.