बिलासपुर: शहर में फिर एक कांग्रेस नेता के गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. इस बार शहर कांग्रेस के सचिव हरमेंद्र शुक्ला और एक ठेकेदार के बीच जमकर मारपीट हुई है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने शिकायत पर कांग्रेस नेता और ठेकेदार दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है, मारपीट की ये घटना पैसों के लेनदेन को लेकर हुई है. ठेकेदार संजय गुप्ता को कांग्रेस नेता और पीडब्ल्यूडी ठेकेदार हर्मेंद्र शुक्ला से 7 लाख रुपए लेना है. आरोप है कि दो साल पहले कांग्रेस नेता ने संजय गुप्ता के फर्म से इलेक्ट्रिकल का सामान लिया था, जिसका भुगतान न कर पैसे के लिए उन्हें अबतक घुमाया जा रहा है. इसी बात को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता से पैसे की मांग की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि कांग्रेस नेता और ठेकेदार के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई.
कांग्रेस नेता ने पार्टी का धौंस दिखाकर ठेकदार के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी. हालांकि कांग्रेस नेता हरमेन्द्र शुक्ला उनके ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद और मनगढ़ंत बता रहे हैं. इधर, घटना का वीडियो वायरल हो गया है. मामले को लेकर ठेकेदार संजय गुप्ता ने कांग्रेस नेता के खिलाफ और कांग्रेस नेता ने ठेकेदार संजय गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बैंककर्मियों की गुंडागर्दी ! किस्त नहीं चुकाने पर परिवार को पीटा, बिलखते रहे बच्चे, देखें Video
बिलासपुर में कांग्रेस के कई नेता पर आरोप
सत्ता आने के बाद से शहर के कांग्रेस नेता चर्चा में बने हुए हैं. कभी कांग्रेस नेता अपने ही पार्टी के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर चर्चा में रहते हैं, तो कभी सरकारी कर्मचारियों से हुज्जतबाजी को लेकर फेसम हैं. इस बार कांग्रेस नेता एक ठेकेदार के साथ मारपीट करते दिखे हैं.
केस 1- अभी कुछ दिन पहले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन ने अपने ही पार्टी के विधायक शैलेश पांडे के साथ सार्वजनिक दुर्व्यवहार किया था. जिसके बाद पार्टी ने उनपर निलंबन की कार्रवाई करते हुए उनसे अध्यक्ष का पद छीन लिया था. इस मामले को लेकर भी कांग्रेस की जमकर किरकिरी हुई थी.
केस 2- कुछ दिन पहले ही कब्जा खाली कराने के नाम पर युवा कांग्रेस नेता बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष शिवा नायडू और युवा नेता ऋषि कश्यप ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को पद से निलंबित कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर ली थी.
केस 3- रेलवे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस नेता मोती थारवानी भी ऑन ड्यूटी ट्रैफिक कर्मचारी से दुर्व्यवहार के मामले में विवादों में आए थे. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की थी.
केस 4- अब शहर कांग्रेस के सचिव हरमेंद्र शुक्ला सार्वजनिक तौर पर मारपीट करते दिखे हैं. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में भी पुलिस ने कांग्रेस नेता खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.