बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के नजदीक में एक बाइक दुर्घटना में उसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. घायलों को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. माना जा रहा है कि घायल महुआ शराब का अवैध परिवहन कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनबन्धा निवासी अरुण अनंत और वीरेंद्र बाइक से नगोई से गुजर रहे थे. तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और गिरने से दोनों घायल हो गए. गांव वालों ने डायल 112 में सूचना दी, जिसके बाद तत्काल उन्हें तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया.
अवैध परिवहन की आशंका
घायल हुए अरुण को बांये हाथ की कलाई और सिर में हल्की चोट आई है. वहीं वीरेंद्र को आंतरिक चोट आई है. दुर्घटना स्थल पर पॉलिथीन पैकेट के फटने से शराब बह गई. दोनों के सोनबन्धा निवासी होने से शराब की अवैध बिक्री की आशंका जताई जा रही है. लॉक डाउन होने और शासकीय शराब दुकानों के बंद होने के कारण क्षेत्र में महुआ शराब का अवैध व्यापार जोरो पर हैं. ग्राम सोनबन्धा इसके लिए कुख्यात है.
पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद पुलिस औरपेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे है. इतने कड़े लॉक डाउन और पेट्रोलिंग के बाद भी आखिर शराब का अवैध परिवहन कैसे हो रहा है. बिलासपुर प्रशासन और तखतपुर विधान सभा की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है.