ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: लरकेनी धान खरीदी केंद्र में बारदाना खत्म, खरीदी रुकने से परेशान हुए किसान

मरवाही के लरकेनी धान खरीदी केंद्र में बारदाना खत्म होने से धान खरीदी 4 घंटे तक नहीं हो सकी. धान लेकर आए किसान परेशान होते रहे. सड़क पर ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग गई.

farmers-upset-due-to-shortage-of-gunny-bags
धान खरीदी केंद्र में बारदाना खत्म
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 9:19 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू की गई है. शुरुआती दिनों से ही बारदाने की कमी की बात सामने आ रही थी. धान खरीदी के 10वें दिन लरकेनी धान खरीदी केंद्र में बारदाने खत्म हो गए. बारदानों के खत्म होने की वजह से 4 घंटे तक धान खरीदी नहीं हो सकी. इस दौरान धान लेकर आए किसान परेशान होते रहे. खरीदी केंद्र की सड़क पर ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग गई.

खरीदी रुकने से परेशान हुए किसान

बारदाने के खत्म होने के बाद किसान परेशान हो गए. किसानों ने डायल 112 हेल्पलाइन में फोन कर बारदाना खत्म होने की शिकायत की. किसानों ने 112 की टीम को बताया कि खरीदी केंद्र में कई घंटों से धान की खरीदी नहीं हो रही है. मौके पर पहुंची 112 टीम ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी .

पढ़ें: बारदाना खत्म होने पर भड़के किसान, नोडल अधिकारी समेत 5 लोगों को बंधक बनाकर केंद्र में जड़ा ताला

ट्रैक्टर की लंबी कतार लगी

गुरुवार की सुबह लरकेनी धान खरीदी केंद्र में धान लेकर पहंचे किसानों को बाहर रोक दिया गया. धान खरीदी केंद्र की ओर से बारदाना खत्म होने की बात कही गई. कुछ ही देर में खरीदी केंद्र के बाहर ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग गई. किसान इस बीच ट्रैक्टर को खरीदी केंद्र के अंदर अनलोड करने की मांग करने लगे. उनका कहना था कि धान से भरे हुए यह ट्रैक्टर किराए में लिए गए हैं.

पढ़ें: बिलासपुर: धान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहा निम्न स्तर का बारदाना, किसान हो रहे परेशान

खरीदी केंद्र प्रभारी ने कहा जल्द होगी खरीदी

बारदानों की कमी के कारण किसानों के साथ ही खरीदी केंद्र के प्रभारी भी परेशान नजर आए. उन्होंने कहा कि अभी 2000 बोरियां कुछ राशन दुकानों से खरीदी केंद्र पहुंच रही है. जैसे ही बोरियां ट्रकों से अनलोड होंगी, दोबार खरीदी शुरू की जाएगी.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू की गई है. शुरुआती दिनों से ही बारदाने की कमी की बात सामने आ रही थी. धान खरीदी के 10वें दिन लरकेनी धान खरीदी केंद्र में बारदाने खत्म हो गए. बारदानों के खत्म होने की वजह से 4 घंटे तक धान खरीदी नहीं हो सकी. इस दौरान धान लेकर आए किसान परेशान होते रहे. खरीदी केंद्र की सड़क पर ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग गई.

खरीदी रुकने से परेशान हुए किसान

बारदाने के खत्म होने के बाद किसान परेशान हो गए. किसानों ने डायल 112 हेल्पलाइन में फोन कर बारदाना खत्म होने की शिकायत की. किसानों ने 112 की टीम को बताया कि खरीदी केंद्र में कई घंटों से धान की खरीदी नहीं हो रही है. मौके पर पहुंची 112 टीम ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी .

पढ़ें: बारदाना खत्म होने पर भड़के किसान, नोडल अधिकारी समेत 5 लोगों को बंधक बनाकर केंद्र में जड़ा ताला

ट्रैक्टर की लंबी कतार लगी

गुरुवार की सुबह लरकेनी धान खरीदी केंद्र में धान लेकर पहंचे किसानों को बाहर रोक दिया गया. धान खरीदी केंद्र की ओर से बारदाना खत्म होने की बात कही गई. कुछ ही देर में खरीदी केंद्र के बाहर ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग गई. किसान इस बीच ट्रैक्टर को खरीदी केंद्र के अंदर अनलोड करने की मांग करने लगे. उनका कहना था कि धान से भरे हुए यह ट्रैक्टर किराए में लिए गए हैं.

पढ़ें: बिलासपुर: धान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहा निम्न स्तर का बारदाना, किसान हो रहे परेशान

खरीदी केंद्र प्रभारी ने कहा जल्द होगी खरीदी

बारदानों की कमी के कारण किसानों के साथ ही खरीदी केंद्र के प्रभारी भी परेशान नजर आए. उन्होंने कहा कि अभी 2000 बोरियां कुछ राशन दुकानों से खरीदी केंद्र पहुंच रही है. जैसे ही बोरियां ट्रकों से अनलोड होंगी, दोबार खरीदी शुरू की जाएगी.

Last Updated : Dec 10, 2020, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.